निर्मल आश्रम अस्पतालः जन सेवा में 32 साल पूरे

ओपीडी रजिस्ट्रेशन फीस में लोगों को मिलेगी 35 प्रतिशत की राहत
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। निर्मल आश्रम अस्पताल, ऋषिकेश ने जन सेवा में 32 साल का सफर पूरा कर लिया। इस मौके पर आश्रम ने ओपीडी रजिस्ट्रेशन शुल्क में लोगों को करीब 35 प्रतिशत की राहत दी है।
सोमवार को निर्मल आश्रम अस्पताल की 32 वीं सालगिरह पर महंत राम सिंह जी और संत जोध सिंह जी महाराज आम लोगों के हित में बड़ा ऐलान किया। संत द्धैय ने ऐलान किया कि अब ओपीडी रजिस्ट्रेशन 70 रूपये के बजाए 50 रूपये में होगा। 50 रुपए की पर्ची तीन दिन के लिए मान्य होगी।
10 जनवरी से ये व्यवस्था लागू हो जाएगी। इससे आम लोगों को राहत मिलेगी। रोगी 50 रुपये की पर्ची किसी भी चिकित्सा विशेषज्ञों से अपना इलाज करवा पाएंगे। इस मौके पर दोनों संतों ने हॉस्पिटल के डॉक्टर और स्टॉफ की हौसलाफजाई की और उन्हें जन सेवा के लिए प्रेरित किया।
उल्लेखनीय है कि निर्मल आश्रम शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में समाज सेवा में लीन है। निर्मल आश्रम अस्पताल ने 32 सालों के सफर में क्षेत्र की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा में उल्लेखनीय सेवा की है।
इस मौके पर डा. अजय शर्मा ने हॉस्पिटल में उपलब्ध सेवाओं के बारे में बताया। इस मौके पर विक्रमजीत सिंह, डा. अमित अग्रवाल, डा. पीके श्रीवास्तव, नवल कपूर, सूरज गुलाटी, नरेंंद्र मैठाणी, अनिल किंगर, सीबी जैन, मो. शोएब, करमजीत सिंह, प्रदीप बक्शी आदि मौजूद थे।