संत निरंकारी मिशन के स्वास्थ्य शिविर का लोगों ने उठाया लाभ
152 ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण, निःशुल्क दवा भी बंटी
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। संत निरंकारी मिशन की ऋषिकेश शाखा की ओर से आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में करीब 152 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। साथ ही लोगों को निःशुल्क दवाइयां भी बांटी गई।
सोमवार को संत निरंकारी मिशन, ऋषिकेश शाखा की पहल पर गंगानगर स्थित संत निरंकारी भवन में एम्स के चिकित्सकों के सहयोग से शिविर आयोजित किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में 58 मरीजों की शुगर की जांच की गई। स्वास्थ्य जांच शिविर में डायबिटीज अस्थमा त्वचा रोग एलर्जी रक्तचाप फेफड़े एवं पेशाब में जलन जैसी बीमारियों का इलाज किया गया।
शिविर में जांच के लिए के लिए शिविर में गंगा नगर ऋषिकेश 14 बीघा शीशम झाड़ी आईडीपीएल श्यामपुर आदि आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग पहुंचे। कई तरह के बीमारी से ग्रस्त लोगों को चिकित्सकों ने शिविर में परामर्श के साथ दवाईयां वितरित की। मौके पर डा. संतोष कुमार, डा. निशांत त्यागी, डा. प्रकाश कुमार, डा. आशुतोष मिश्रा आदि ने मरीजो का परीक्षण किया।