नरेंद्रनगर ब्लॉक की सब जूनियर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने की नन्हें खिलाड़ियों की हौसलाफजाई
तीर्थ चेतना न्यूज
नरेंद्रनगर। नरेंद्रनगर ब्लॉक के स्कूलों की दो दिवसीय सब जूनियर खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई। प्रतियोगिता में ब्लॉक के नौ संकुलों में करीब चार सौ खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले खिलाड़ी जिले में नरेंद्रनगर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे।
गुरूवार को प्रदेश के वन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर ब्लॉक सब जूनियर खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों से आए नन्हें खिलाड़ियों को हौसलाफजाई की। उन्होंने खेल और खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए राज्य सरकार के स्तर से हो रहे प्रयासों की जानकारी दी।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री उनियाल ने ढालवाला और नरेंद्रनगर में प्राथमिक शिक्षक भवन के लिए 15 लाख रूपये देने की घोषणा की। साथ ही ब्लॉके छात्रों के लिए खेल सामग्री क्रय हेतु दो लाख रूपये देने की घोषणा की। इसके लिए शिक्षक आ छात्र/छात्राओं ने उनका आभार प्रकट किया।
इस मौके पर प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से 4600 ग्रेट वेतन लेने वाले शिक्षको के लिए 17140 वेतन स्वीकृत कराने की मांग की है। संचालन महेश गुसाईं द्वारा किया गया।
इस मौके पर नगर पालिका के अध्यक्ष् राजेंद्र विक्रम सिंह पवार, ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, साकेत बिजलवान, राजपाल पुंडीर, राकेश उनियाल, जगमोहन सिंह रावत ,पूर्णानंद बहुगुणा, उमा डयूंडी, कीर्ति सिंह नेगी, कुसुम उनियाल, आशा भंडारी, सुषमा रावत, सुषमा, प्रकाश डयूंडी, मनोज गंगोटी, भरत राम बडोनी, ललिता प्रसाद शर्मा, जितेंद्र रावत, यशपाल चौहान, सुरेश शर्मा, दिनेश रावत, नरेंद्र सकलानी, मीना रावत प्रकाश कोठियाल भास्करानंद पैनली, जगदीश नौटियाल, पुनीता झल्डियाल, ललिता राणा, ममता बिष्ट, रजनी ममगाईं, विजय डंगवाल आदि मौजूद थे।