टिहरी जिले में 17 को बंद रहेंगे 12 वीं तक के स्कूल
नई टिहरी। टिहरी जिले में कक्षा एक से 12 वीं तक के सभी स्कूल 17 सितंबर को बंद रहेंगे। ऐसा मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के चलते किया गया है। हालांकि ये बात भी सामने आ रही है कि 17 को स्कूलों में विश्वकर्मा दिवस की छुटटी पूर्व से ही घोषित है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट/मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण रामजी शरण शर्मा ने शनिवार 17 सितंबर को जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय/निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक के) में अवकाश घोषित किया।
ऐसा मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जनपद में भारी बारिश की चेतावनी के मददेनजर किया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि शिक्षक/कार्मिक स्कूलों में बनें रहेंगे।
प्रशासन के इस आदेश के बाद ये बात सामने आ रही है कि 17 सितंबर को विश्वकर्मा दिवस है। इसका अवकाश पूर्व से ही घोषित है। ऐसे में भारी बारिश के कारण 17 को स्कूल बंद रखने और शिक्षकों को स्कूल में बनें रहने के आदेश का क्या मतलब हो सकता है।