गवर्नमेंट पीजी कॉलेज नई टिहरी में उर्दू जुबान, गजल और गालिब पर व्याख्यान, पीटीए का भी हुआ गठन
नई टिहरी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, नई टिहरी में उर्दू जुबान, गजल और गालिब विषय पर आयोजित मासिक व्याख्यान भाषा की व्यापकता पर प्रकाश डाला गया। इसके अलावा कॉलेज में एक अन्य कार्यक्रम में पीटीए का भी गठन किया गया।
गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, नई टिहरी में गुरूवार को मानविकी एवं समाज विज्ञान परिषद’ के बैनर तले प्रिंसिपल प्रो. रेनू सिंह नेगी के संरक्षण में तृतीय मासिक व्याख्यान का आयोजन किया गया। डॉ संजीव सिंह नेगी ने उर्दू जुबान, गजल और गालिब विषय पर व्याख्यान दिया।
उन्होंने बताया कि भाषा का कोई मजहब नहीं होता और उर्दू किसी मजहब की जुबान नहीं बल्कि हिंदुस्तान की जुबान है। उर्दू भाषा का इतिहास बताते हुए उन्होंने गजल में प्रयुक्त होने वाले शब्दों के विषय में बताया। डॉ नेगी ने व्याख्यान का समापन गालिब के शेरो द्वारा किया।
कार्यक्रम में मानविकी एवं समाज विज्ञान परिषद के ई न्यूज लेटर के द्वितीय अंक का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन बीए प्रथम वर्ष के छात्र अभिषेक द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन बीए प्रथम वर्ष के छात्र सौरभ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. इंदिरा जुगरान, डॉ. निशांत भट्ट, डॉ. हर्ष नेगी, डॉ. मणिकांत शाह, डॉ. मीरा सिंह, श्रीमती श्रद्धा, डॉ. पूजा भंडारी, वैभव सिंह रावत, डॉ. अंकिता बोरा, डॉ. वी पी सेमवाल, डॉ. आरती खंडूरी, डॉ अशोक जोशी, साक्षी शुक्ला, डॉ पुष्पा पंवार आदि शामिल रहें।
भवानी राणा पीटीए की अध्यक्ष चुनी गई
गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में अभिभावक शिक्षक संघ का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से श्रीमती भवानी राणा को अध्यक्ष, श्रीमती मंजू उनियाल को उपाध्यक्ष एवं दिनेश प्रसाद भट्ट को कोषाध्यक्ष चुना गया।
इस अवसर पर अभिभावक शिक्षक संघ के पदेन संरक्षक कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. रेनू नेगीइ ने नव निर्वाचित पीटीए का स्वागत किया। साथ ही कॉलेज की बेहतरी में सहयोग की अपेक्षा की। अभिभावक शिक्षक संघ की सचिव डॉ प्रीति शर्मा द्वारा सभी सदस्यों को संघ के दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर डॉ निशांत भट्ट डॉ सत्येंद्र कुमार डॉ माधुरी कोहली, डॉ सोबन सिंह, डॉ अशोक जोशी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावको में श्री जगदीश सिंह रावत, तालिब खान सतीश कुमार, जगदीश सिंह रावत, रामप्रकाश रावत,जय वीर सिंह, बालम सिंह चौहान, श्री जगबीर लाल, श्री अशोक एवं सिमरन आदि उपस्थित रहे। अभिभावक शिक्षक संघ समिति की सचिव डॉ प्रीति शर्मा द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।