स्कूली शिक्षा विभाग में बंपर प्रमोशन की तैयारी
देहरादून। स्कूली शिक्षा विभाग में एक बार फिर से बंपर प्रमोशन की तैयारी शुरू हो गई हैं। इसके लिए गोपनीय आख्या मांगी गई है। इस तरह से शिक्षा विभाग में नए साल की शुरूआत में ही शिक्षणेत्तर कर्मियों के प्रमोशन का क्रम शुरू हो जाएगा।
जी हां, प्रशासनिक अधिकारी से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और वरिष्ठ से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पदों पर प्रमोशन की तैयारियां हैं। स्कूली शिक्षा विभाग ने इसके लिए संबंधित कार्मिकों की गोपनीय आख्या मांगी गई है। इस संबंध में अपर निदेशक बेसिक शिक्षा एसपी खाली ने विभाग के विभिन्न अधिकारियों को पत्र लिखा है।
उल्लेखनीय है कि स्कूली शिक्षा विभाग के शिक्षणेत्तर कर्मियों के प्रमोशन नियमित हो रहे हैं। जबकि शिक्षक पूरी सेवा में एक-एक प्रमोशन के लिए तरस रहे हैं। वर्ष 2021 में शिक्षणेत्तर कर्मियों के तीन बार प्रमोशन हुए। नए साल की शुरूआत भी शिक्षणेत्तर कर्मियों के प्रमोशन से होने वाली है।