कल खुले रहेंगे स्कूल/कॉलेज और कार्यालय, जन्माष्टमी की छुट्ठी 19 को

देहरादून। जन्माष्टमी की 18 अगस्त को घोषित छुट्ठी अब 19 को होगी। इस तरह से कल स्कूल/कॉलेज और सभी कार्यालय खुले रहेंगे।
जन्माष्टमी पर्व की तिथि को लेकर इस वर्ष कुछ गलफत सामने आ रही थी। बावजूद इसके राज्य शासन ने छुट्ठी 18 अगस्त की घोषित कर दी थी। स्कूल/कॉलेज और तमाम कार्यालयों में तैनात कार्मिकों ने इसी के मुताबिक अपनी व्यवस्थाएं बनाई थी।
बुधवार को उत्तर प्रदेश शासन ने छुट्ठी की तिथि को 18 के बजाए 19 अगस्त कर दी। इसके बाद देर शाम उत्तराखंड शासन ने जन्माष्टमी की छुटटी की तिथि बदलकर 19 अगस्त कर दी। इस तरह से राज्य में स्कूल/कॉलेज और कार्यालय खुले रहेंगे।