उत्तराखंड की पहली धार्मिक फीचर फिल्म जय मॉ धारी देवी ऋषिकेश में

उत्तराखंड की पहली धार्मिक फीचर फिल्म जय मॉ धारी देवी ऋषिकेश में
Spread the love

चार अगस्त से रामा पैलेस में 10.45 से होगी प्रदर्शित

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। उत्तराखंड की पहली धार्मिक फीचर फिल्म जय मॉ धारी देवी चार अगस्त से रामा पैलेस में सुबह 10.45 बजे प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म में उत्तराखंड के सामाजिक तानेबाने और धार्मिक मान्यताओं को शानदार तरीके से उकेरा गया है।

उत्तराखंडी फिल्म के खास चेहरे देबू रावत फिल्म के लेखक-निर्माता-निर्देशक हैं। इससे पूर्व देबू रावत कन्यादान और थोकदार जैसी सुपर हिट गढ़वाली फिल्मों का निर्माण-निर्देशन कर चुके हैं। सह निर्माता महेन्द्र नेगी, सरला महेन्द्र नेगी और रजनी रावत ।

बुधवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत करते हुए देबू रावत ने फिल्म की विषय वस्तु से लेकर तमाम विषयों पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में फिल्स को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला है। ऋषिकेश में भी अच्छा रिस्पांस मिलने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि फिल्ह उत्तराखंड के सामाजिक तानेबाने और उसकी धार्मिक मान्यताओं को दिखाया गया है। ये फिल्म हर आयु वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

उन्होंने बताया कि फिल्म के डिजीटल निर्माता सोहन उनियाल, डी०ओ० पी० मनोज प्रसाद सती, निर्माण प्रबन्धक प्रदीप नैथानी, गीत व संगीत गढ़रत्न नरेन्द्रसिंह नेगी जी का है। फिल्म के मुख्य कलाकार गौरव गैरोला, शिवानी भण्डारी, पूजा काला, सुमन गौड़, गीता उनियाल, राजेश मालगुडी, अजयसिंह बिष्ट, राजेश जोशी और आनन्द सिलस्वाल हैं।

इस अवसर पर फिल्म के लेखक-निर्माता-निर्देशक देबू रावत, अभिनेत्री शिवानी भण्डारी, अभिनेता राजेश मालगुड़ी, राज कबसूड़ी, निर्माण प्रबन्धक प्रदीप नैथानी, उत्तराखण्डी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता रणवीर चौहान, पुरूषोतम जेठुड़ी, निर्माता राकेश धामी, प्रसिद्ध समाजसेवी सीता पयाल जी उपस्थित थी।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *