गुरू तेगबहादुर शहीद दिवसः आठ दिसंबर को होगा सार्वजनिक अवकाश

देहरादून। गुरू तेगबहादुर शहीद दिवस पर सार्वजनिक अवकाश आठ दिसंबर को होगा। शासन ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। इसको लेकर शिक्षण संस्थाओं में असमंजस की स्थिति देखी गई।
उल्लेखनीय है कि शासन के सार्वजनिक अवकाश के वार्षिक कैलेंडर में गुरू तेगबहादुर शहीद दिवस का अवकाश 24 नवंबर को अंकित है। कई शिक्षण संस्थाओं/ कार्यालयों ने इसके मुताबिक अवकाश भी घोषित कर दिया।
मंगलवार अचानक शासन ने इसमें संशोधन कर दिया। संशोधन के मुताबिक गुरू तेगबहादुर शहीद दिवस का अवकाश आठ दिसंबर को होगा। प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन के हस्ताक्षर से जारी ये आदेश सुदूर पर्वतीय क्षेत्रों में कब तक पहुंचेगा ये देखने वाली होगी।