रोवर/रेंजर निपुण परीक्षा में सफल छात्रों को प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कृत किया
चिन्यालीसौड़। भारत स्काउट गाइड के प्रादेशिक कैंपिंग सेंटर भोपाल पानी में आयोजित पांच दिवसीय रोवर/ रेंजर निपुण परीक्षा के सफल छात्रों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
पांच दिवसीय शिविर में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चिन्यालीसौड़ के 12 छात्र/छात्राओं ने शिरकत की थी। शिविर में ली गई परीक्षा में सफल रहे छात्र/छात्राओं को मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज के प्रिसिपल डॉ विक्रम सिंह ने प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। प्रिंसिपल डॉ. ने छात्र/छात्राओं को आगे और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।
डा..अशोक कुमार ने बताया कि देहरादून में पांच दिवसीय कैंप आयोजित हुआ था कैंप में विद्यार्थियों को टेंट लगाना, प्राथमिक चिकित्सा, पायनिरिंगआदि सिखाया गया । रोवर /रेंजर प्रभारी डॉ मंजू भंडारी ने कहा कि निपुण परीक्षा में विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया यहां 12 विद्यार्थियों का चयन हुआ।
अब इन्हें राज्यपाल पुरस्कार चयन प्रक्रिया में अच्छा प्रदर्शन करना होगा यहां उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को राज्यपाल से पुरस्कृत होंगे।नितेश कुमार व शुषमा ने अपने अनुभव साझा कये।इस अवसर पर डॉ प्रमोद कुमार ,डॉ0 बृजेश चौहान ,डॉ0 कृष्णा डबराल, डॉ विनीत कुमार, डॉ आलोक बिजल्वाण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मोहन लाल शाह , श्रीमती संगीता थपलियाल ,शुखदेव ,धनराज बिष्ट,कौशल बिष्ट, सुनील गैरोला, जयप्रकाश भट्ट, विजयप्रकाश रावत आदि उपस्थित थे।