गवर्नमेंट हाई स्कूल बुरांसी के छात्र हुए पुरस्कृत

द्वारीखाल। राज्य स्थापना दिवस पर गवर्नमेंट हाई स्कूल बुरांसी में हुई विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेल कूद प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्रों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही छात्र/छात्राओं को और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया गया।
मंगलवार को स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में जीवन ज्योति फाउंडेशन के सौजन्य से स्कूल के छात्रों को पुरस्कत किया गया। छात्र/छात्राओं की हौसलाफजाई को फाउंडेशन के स्तर से किए जा रहे प्रयासों की स्कूल के प्रिंसिपल विभोर कुमार भट्ट ने सराहना की।
उन्होंने जीवन ज्योति फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अध्यक्ष कुसुम धस्माना, कोषाध्यक्ष संगीता शर्मा, सचिव गुडडी थपलियाल, संरक्षक ओपी थपलियाल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश गुसाईं ने किया। इस मौके पर विनीता नेगी, रेणू घिल्डियाल, विकास भटट, सचिन पटेल, कुलदीप नेगी, मदनपाल आदि मौजूद थे।