गवर्नमेंट पीजी कॉलेज माल देवता रायपुर की एलुमनाई एसोसिएशन की बैठक

तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, माल देवता रायपुर की एलुमनाई एसोसिएशन की बैठक में कॉलेज की बेहतरी को लेकर योजना तैयार की गई। इस दिशा में होने वाले कार्यों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई।
कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. वंदना शर्मा की अध्यक्षता में एलुमनाई एसोशिएशन की बैठक में पूर्व में हुई बैठक में हुए निर्णय और इसके मुताबिक किकए गए कार्यों को व्योरा प्रस्तुत किया गया।वरिष्ठ प्रोफ़ेसर अरुण अग्रवाल द्वारा एसोसिएशन के सदस्यों को एसोसिएशन के पंजीकरण ,एसोसिएशन का एजेंडा ,मेमोरेंडम तैयार करना, महाविद्यालय में रोज़गार मेले के आयोजन आदि के संबंध में मार्गदर्शित किया ।
एलुमनाई एसोसिएशन समिति की संयोजक डॉ अनीता चौहान एवं सदस्य डॉ कविता काला डॉ शैलेंद्र सिंह डॉ डिंपल भट्ट एवं डॉ रीना द्वारा महाविद्यालय के विकास के लिए विभिन्न सुझाव एसोसिएशन के सदस्यों के सम्मुख रखें, जैसे एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा कम से कम महीने में दो बार महाविद्यालय में बैठक आहूत करना ,महाविद्यालय के एलुमनाई छात्रों का वॉट्सएप ग्रुप तैयार करना ,एलुमनाई छात्रों का वेब पेज तैयार करना ,जिसमें उनका पूरा बायोडाटा ,ईमेल तथा उनके कार्य अनुभव का वीडियो होगा, जिसे देखकर अन्य छात्र प्रेरित होंगे।
छात्रों को रोज़गार की दिशा में उन्मुख करने के लिए कई संस्थानों के साथ एमओयू साइन करवाना ताकि विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षणों के माध्यम से छात्र अपने भावी जीवन में रोज़गार प्राप्त कर सके ।
ग्रामीण स्तर पर भी छात्र लोकल उत्पादकों का उपयोग रोज़गार एवं कौशल विकास के लिए कर सके ।एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल सिंह ने कार्य कारिणी के सदस्यों के साथ विमर्श के पश्चात एसोसिएशन द्वारा महाविद्यालय के विकास में किये जाने वाले कार्यों के विषय में एजेंडा प्रस्तुत किया ।जिसमें छात्रों को रोज़गार की दिशा में ले जाने हेतु विभिन्न एनजीओ के माध्यम से जोड़ना ,विशेष विशेषज्ञ छात्रों को महाविद्यालय में अपने अनुभवों को बाँटने हेतु आमंत्रित करना, छात्रों के आत्मविश्वास में वृद्धि के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों को महाविद्यालय में आयोजित करवाना आदि ।
बैठक में एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल सिंह, उपाध्यक्ष पवित्रा ,सचिव मोहम्मद नोमान एवं कोषाध्यक्ष मिनाक्षी द्वारा प्रतिभाग किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ अनिता चौहान द्वारा किया गया। प्रिंसिपल प्रो वन्दना शर्मा द्वारा सभी के द्वारा दिए गए सुझावों की सराहना की तथा कहा कि समस्त प्रयास छात्रों के लिए ही किए जा रहे हैं लेकिन छात्रों की अधिकतम उपस्थिति ही इन प्रयासों को सार्थक कर पाएगी ।अतः एलुमनाई एसोसिएशन इस संदर्भ में भी कार्य करें कि महाविद्यालय में छात्र अधिकतम संख्या में उपस्थित रहें ,ताकि महाविद्यालय में होने वाली प्रत्येक गतिविधि में अपना योगदान दे सके ,जिससे महाविद्यालय का उत्तरोत्तर विकास होगा ।
पांच जून को पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य मे महाविद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम करने का भी सुझाव दिया गया ,जिसके लिए एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया गया । कार्यक्रम संयोजक डॉ अनिता चौहान द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।