श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में वाणिज्य परिषद का गठन

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में वाणिज्य परिषद का गठन
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में वाणिज्य परिषद का गठन का किया गया। इसमें अमन अध्यक्ष और नवनीत सचिव चुने गए।

डीन प्रो. कंचनलता सिन्हा की दिशा निर्देशन में वाणिज्य परिषद का गठन किया गया। इसमें अमन कुमार को अध्यक्ष, समीक्षा को उपाध्यक्ष, नवीनत पांडेय को सचिव, सिमरन आहुजा को सहसचिव, आदित्य कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया। यशश्वी अग्रवाल, अंशिका बडथ्वाल, गोविंद कश्यप, शालू और दीपचंद को कार्यकारिणी में बतौर सदस्य शामिल किया गया।

वाणिज्य परिषद के बैनर तले आयोजित तत्क्षण भाषण प्रतियोगिता में समीक्षा और नवनीत पांडेय ने प्रथम, राहुल सिंह और अनुज बिजल्वाण ने द्वितीय और अंजली गोस्वामी और ललित सचदेवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रो. अनीता तोमर ने निर्णायक रही।

कार्यक्रम का संचालन प्रो. वीके गुप्ता ने किया। प्रो. वीएन गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। डीन प्रो. कंचनलता सिन्हा ने छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए परिषद के उददेश्य पर प्रकाश डाला। परीक्षा नियंत्रक और वित्त नियंत्रक प्रो. सीएस ने परिषद के गठन की सराहना की।

इस मौके पर डा. जय प्रकाश कंसवाल, चंद्रेश्वरी नेगी, बीना रयाल, हिमानी नौटियाल आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *