गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गोपेश्वर में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गोपेश्वर में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

गोपेश्वर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोपेश्वर में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत छात्र/छात्राओं ने गंगा समेत तमाम जलराशियों की स्वच्छता और संरक्षण का संकल्प लिया।

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एनएमसीजी जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गंगा नदी बेसिन के शहरों एवं गली ,कस्बे में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोपेश्वर में नमामि गंगे के तत्वाधान में आज गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत गंगा संकल्प व शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. केएस नेगी ने कॉलेज स्वच्छता संकल्प/ शपथ दिलाई गई कि मैं गंगा या गंगा के आसपास किसी भी प्रकार का कूड़ा कचरा जमा नहीं होने दूंगा और सदैव गंगा तट को साफ सुथरा रखूंगा और इसके तटों पर निवास करने वाले लोगों को भी गंगा के प्रति साफ सुथरा बनाए रखने हेतु प्रेरित करूंगा।

मैं गंगा में किसी भी प्रकार का कूड़ा कचरा नहीं फेंकूंगा और पर्यावरण संरक्षण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करूंगा ,मैं हमेशा कपड़े के थैले का प्रयोग करूंगा और खाली स्थान पर शौच करने कके बजाय शौचालय का प्रयोग करूंगा और अपने घर के गंदे पानी के लिए शोकता गड्ढा बनाऊंगा, मैं नदी में मूर्तियों का विसर्जन नहीं करूंगा और न ही केमिकल पदार्थ का प्रयोग नदी में करूंगा आदि शपथ समस्त छात्र-छात्राओं को देते हुए प्राचार्य ने कहा की किसी भी शपथ का मतलब होता है कि हम हमेशा शपथ और संकल्प को अपने आचार विचार और आचरण में उतार।

नमामि गंगे की नोडल अधिकारी डॉक्टर भालचंद्र सिंह नेगी ने कहा कि हमें पर्यावरण को बचाने के साथ-साथ नदियों की स्वच्छता और जल की संवर्धन पर भी ध्यान देना होगा अगर नदी रोगग्रस्त होगी कुड़ी कचरे से तो धरती पर जीवन संभव हो जाएगा ।

इसी क्रम में प्रोफेसर एमके उनियाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज जल को लेकर संपूर्ण दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है और जल लगातार जल घटता जा रहा है शपथ समारोह कार्यक्रम में वक्तओं के रूप में प्रोफेसर अमित जायसवाल, डॉक्टर मनीष डंगवाल, डॉ रमणकांत यादव ,डॉ एमके टमटा, डॉ भावना मेहरा ,डॉक्टर सरिता पवार, संदीप पुरोहित ,धन प्रकाश आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नाभैन्द्र गुसाई ने किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *