गवर्नमेंट हाई स्कूल समाल्टा तीन छात्राओं को मिलेगी सीएम उदीयमान खिलाड़ी छात्रवृत्ति
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। कालसी ब्लॉक के गवर्नमेंट हाई स्कूल समाल्टा की तीन छात्राओं का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी छात्रवृत्ति योजना के लिए हुआ है। छात्राओं की इस उपलब्धि पर स्कूल और क्षेत्र भर में खुशी का माहौल है।
देहरादून जिले के दूरस्थ स्थित गवर्नमेंट हाई स्कूल समाल्टा की छात्रा अर्चना औश्र प्रिंयांशी कक्षा आठ और मानसी कक्षा छह ने मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी छात्रवृत्ति हेतु विभिन्न स्तरों पर हुए ट्रायल में शानदार प्रदर्शन किया।
आखिरकार तीनों छात्राओं का चयन उक्त छात्रवृत्ति के लिए अंतिम रूप से हो गया है। तीनों छात्राओं की इस उपलब्धि से स्कूल और क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
इसके लिए स्कूल के स्तर पर हुए प्रयासों की भी लोग सराहना कर रहे हैं। स्कूल के प्रिंसिपल दीपक बंसल और राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल राणा द्वारा बच्चों को विद्यालय स्तर पर भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया और बच्चों के आगे की भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।
राजकीय शिक्षक संघ केब्लॉक अध्यक्ष अनिल राणा ने ब्लॉक के सभी स्कूलों से चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी गई और सभी व्यायाम शिक्षकों को इसका श्रेय दिया।
ब्लॉक अध्यक्ष अनिल राणा ने ब्लॉक कालसी से चयनित सभी बच्चों और सभी व्यायाम शिक्षकों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया दूररस्थ क्षेत्र जौनसार से बच्चों का चयन होना क्षेत्र के लिए भी ख़ुशी की बात है स्कूल की व्यायाम शिक्षिका कामिनी धीमान ने बच्चों पर काफी मेहनत कर बच्चों को तराशा जाता रहा है और इसी विध्यालय से हॉकी में भी तीन छात्राओं द्वारा नेशनल स्तर तक भी प्रतिभाग किया है।