गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

कमांद। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम शुरू हो गया। 12 दिनों में प्रतिभाग स्वरोजगार से जुड़ी जानकारी हासिल करेंगे।

राज्य सरकारी की महत्वकांक्षी देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत मंगलवार से गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम शुरू हो गया। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. गौरी सेवक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहां की यह एक रोजगारपरक योजना है।

उद्यमशीलता के माध्यम से इसे धरातल पर उतारा जाना हैं। इसके लिए युवाओं को सक्षम बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इससे राज्य के 18 से 45 उम्र आयु वर्ग के युवाओं एवं महिलाओं को स्वयं उद्यमी बनने में मददगार साबित होगा, इससे राज्य से होने वाले पलायन भी रुकेगा। भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद से प्रशिक्षण प्राप्त कर आए मेंटर डॉ. दीपक राणा एवं नोडल अधिकारी डॉ. शीशपाल सिंह एवम मास्टर ट्रेनर भगवान सिंह रावत एवं उनकी टीम को शुभकामनाएं दी।

मास्टर ट्रेनर भगवान सिंह रावत ने एवं सह नोडल डॉ शीशपाल सिंह चौहान अगले 12दिवासीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। ईडीपी के प्रथम दिवस के अवसर पर राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान कांडीखाल एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा स्थानीय युवाओं एवं महिलाओं तथा छोटे व्यवसाययों का रजिस्ट्रेशन किया गया ।

पहले दिन 40 युवक, महिलाओ ने रेजिस्ट्रेशन किया।इस प्रोग्राम के तहत उद्यमिता के क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों जैसे स्थानीय स्तर पर उपलब्ध रोजगार के संसाधनों,व्यवसाय के पंजीकरण,फंड की प्राप्ति, नवाचार आइडिया और व्यावसायिक विशेषज्ञों से सलाह एवं मार्गदर्शन हितधारकों का सहयोग,सब्सिडी, सरकारी योजनाओं एवं नीतियों की जानकारी सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं विपणन आदि के संबंध में विषय विशेषज्ञ द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ0बीना रानी, डॉ0प्रवीन, डॉ0मनोज कुमार,  केदारनाथ भट्ट एवम  सोहन सिंह मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *