गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर के छात्रों की महिला आयोग की अध्यक्ष से गुहार
कहा तकनीकी विवि के खाली स्थान को कॉलेज को उपलब्ध कराने की मांग
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून के छात्र/छात्राओं के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष से कॉलेज की समस्याओं के निदान हेतु गुहार लगाई।
गुरूवार को कॉलेज के छात्र/छात्राओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल से मुलाकात की। श्रीमती कंडवाल को ज्ञापन सौंपते हुए छात्र/छात्राओं ने उनके सम्मुख कॉलेज की समस्याआएं रखी और निदान की मांग की।
बताया कि कॉलेज मात्र तीन कक्षा कक्ष हैं। प्रयोगशाला के नाम पर कुछ नहीं है। परिणाम प्रैक्टिकल विषय के छात्र/छात्राओं को मुश्किलें आ रही हैं। वर्तमान में महाविद्यालय तकनीकी विश्वविद्यालय के एक भवन में चल रहा है. भूतल पर डिग्री कॉलेज है।
और प्रथम तल अभी भी खाली है. छात्र-छात्राओं ने उन से अनुरोध किया है कि हमें प्रथम तल प्रयोगात्मक कार्य एवं पठन-पाठन के लिए तकनीकी विश्वविद्यालय से कुछ समय के लिए दिलवा दिया जाए जिससे कि पठन-पाठन की है समस्या से निजात मिल सके।
देहरादून शहर की छात्राएं प्रयोगात्मक कार्य के लिए बहुत ही गंभीर है. महिला आयोग की अध्यक्षा ने छात्राओं को विश्वास दिलाया है कि महाविद्यालय की समस्याओं का जल्द निराकरण किया जाएगा।
उन्होंने दूरभाष पर तकनीकी मंत्री सुबोध उनियाल जी से वार्ता की और छात्राओं की समस्या के निदान के लिए आश्वासन दिया है. महाविद्यालय के प्राचार्य से इस संबंध में जब संपर्क किया गया उन्होंने बताया महाविद्यालय अपने स्तर पर शासन से पत्राचार कर चुका है ।
समस्याओं के निराकरण के लिए महाविद्यालय प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. ज्ञापन देने वाले छात्रों में मंतशा राव सृष्टि वर्मा. आंचल रावत प्रवीण. संजना. महेश भट्ट. प्रतीक पाल. और साधना राठौड़ी आदि. छात्र-छात्राओं सम्मिलित रहे।