गवर्नमेंट पीजी कॉलेज नागनाथ पोखरी में हर घर तिरंगा कार्यक्रम
नागनाथ पोखरी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, नागनाथ पोखरी में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्र/छात्राओं और प्राध्यापकों ने उत्साह के साथ शिरकत की।
शुक्रवार को कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. पंकज पंत ने ने हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने आजादी के 75 साल और तिरंगे पर प्रकाश डाला। बताया कि कैसे तिरंगे हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है। उन्होंने आहवान किया ि कि इस अभियान के लिए लोगों को प्रेरित करें।
इस मौके पर हर घर तिरंगा, वीर शहीद, वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे लगाए गए। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ नंदकिशोर चमोला, डॉ. संजीव कुमार जुयाल, डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, डॉ वर्षा सिंह, डॉ आरती रावत, डॉ सुमन लता, डॉ रामानंद उनियाल, डॉ जगजीत सिंह, डॉ सादिया सिद्दीकी, डॉ अंजलि रावत डॉ प्रेम सिंह राणा, डॉ उपेंद्र सिंह चौहान, डॉ सुनीता मेहता, डॉ सोहनी, डॉ कीर्ति गिल, डॉ प्रियंका भट्ट, डॉ अंशु सिंह, डॉ चंद्रसुत हरिओम, डॉ अनिल कुमार, डॉ कंचन सहगल, डॉ आयुष बर्त्वाल तथा महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी गण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।