गवर्नमेंट पीजी कॉलेज जयहरीखाल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम
जयहरीखाल। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, जयहरीखाल में कॅरियर काउंसलिंग सेल के बैनर तले सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गुरूवार को कॉलेज में सहायक सम्भागीय अधिकारी (प्रवर्तन) कोटद्वार अभिलाष गैरोला द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर मोटर वाहन अधिनियम 1986 की विभिन्न धाराओं पर विस्तार से अपने विचार रखे। साथ ही सभी छात्र – छात्राओं को हेलमेट ,सीट बेल्ट आदि उपयोगी वस्तुओं का प्रयोग करने की अपील की ।
साथ ही छात्र छात्राओं को संघ लोक सेवा आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग में चयन प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई और विषयों के चुनाव करने में सावधानी रखने की सलाह दी गई। आहवान किया गया कि असफलताओं से विचलित न होकर उसको सीखने की प्रेरणा मानते हुए किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
इस मौके पर सिमरन बानो, शालिनी रावत,नौशीन, विकास काला ने अपनी प्रतियोगिता तैयारी संबंधी समस्याओं का निदान करने विषयक प्रश्न पूछे ।इस अवसर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. लवनी रानी राजवंशी द्वारा भी छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों पालन करने हेतु कहा गया और कड़ी मेहनत कर संघ लोक सेवा आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से अपना भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया गया। मंच का संचालन प्रो एस०पी० मधवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० डी सी मिश्रा, डॉ० संजय मदान, डॉ० वीरेंद्र कुमार सैनी, डॉ० वरुण कुमार, , डॉ० मौ० शहजाद, , डॉ० आर के सिंह, ,डॉ० पंकज बहुगुणा, क्त श्रद्धा भारती, क्त विनिता,क्त गुंजन आर्य , क्त पवनिका चंदोला, क्त शेफाली रावत , क्त शुभम काला एवम अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।