सरस्वती विद्या मंदिर कोटी भानियावाला में छात्र संसद व कन्या भारती शपथ ग्रहण
विधायक गैरोला ने की 20 लाख देने की घोषणा
तीर्थ चेतना न्यूज
डोईवाला। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोटी भानियावाला में छात्र संसद व कन्या भारती शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से संपन्न हो गया। इस मौके पर शिक्षा में संस्कारों पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद क्षेत्रीय विधायक बृज भूषण गैरोला ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। छात्र संसद के प्रधानमंत्री ज्योति राणा ,मंत्री शालिनी अस्वाल, सेनापति अजय बिष्ट , न्यायाधीश संयम एवं कन्या भारती के प्रधानमंत्री मानसी ,मंत्री वैष्णवी एवं न्यायधीश अक्षरा अस्वाल को शपथ दिलाई।
साथ ही विधायक गैरोला ने तीन प्रयोगशालाओं (भौतिक, रासायनिक ,जीव विज्ञान) हेतु 20 लाख की घोषणा की। और स्कूल की बेहतरी के लिए 20 लाख देने की घोषणा की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य महिताब सिंह गुसाई द्वारा मुख्य अतिथि एवं मंचासीन आगंतुकों का परिचय करवाया गया।
तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक लोकगीत लोकनृत्य की प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। मुख्य वक्ता रविंद्र बेलवाल ने भी भैया बहनों का मार्गदर्शन किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने मुख्य अतिथियों व सभी आगंतुक महानुभावों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद बडोनी ,बेताल सिंह नेगी, जगत सिंह असवाल जी, पूर्व प्रधान कान्हरवाला नरेंद्र सिंह नेगी, विजयलक्ष्मी राणा ,जगदीश गैरोला जी ,मनवर सिंह नेगी जीआदि समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन बहन ज्योति एवं अक्षरा के द्वारा किया गया।