गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चंद्रबदनी का दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह संपन्न

तीर्थ चेतना न्यूज
देवप्रयाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चंद्रबदनी का दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह संपन्न हो गई। विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं में कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने उत्साह के साथ शिरकत करते हुए शानदार प्रदर्शन किया।
शुक्रवार को अंतिम दिन भाला फेंक प्रतियोगिता ,ऊंची कूद प्रतियोगिता, 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग , कब्बड़ी एवम मध्यांतर के पश्चात शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। उक्त सभी प्रतियोगिताओं में कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने उकृष्ट प्रदर्शन किया।
विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं में अव्वल रहे छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ एवं आगामी वार्षिक समारोह के अवसर पर छात्र वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र को तथा छात्रा वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिका को पुरस्कृत किया जाएगा।
क्रीड़ा कार्यक्रम के समन्वयक डॉ प्रताप सिंह बिष्ट जी द्वारा वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में सहयोग हेतु सभी प्राध्यापकों , शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया गया कि अपने उत्कृष्ट खेल द्वारा महाविद्यालय का नाम रोशन किया और आगामी वर्ष में अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करें ऐसा संदेश छात्र-छात्राओं के मध्य दिया गया ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महंथ मौर्य द्वारा सभी छात्र छात्राओं को जीवन में खेलों के महत्व और मूल्य के बारे में बताया गया । उन्होने अधिक से अधिक खेलों में प्रतिभाग करने की प्रेरणा दी ।सभी छात्र छात्राओं ने सहयोग और अनुशासन की भावना को मध्य नजर रखते हुए लगभग सभी खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया।