जीआईसी पलेठी में अपशिष्ट जल प्रबंधन पर संगोष्ठी
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देवप्रयाग की पहल
तीर्थ चेतना न्यूज
देवप्रयाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देवप्रयाग के नमामि गंगे और आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में जीआईसी पलेठी में अपशिष्ट जल प्रबंधन पर संगोष्ठी में नाममि गंगे कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
गुरूवार को भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप के महत्वकांक्षी कार्यक्रम नमामि गंगे और अर्थ गंगा के अंतर्गत गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देवप्रयाग की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं नमामि गंगे इकाई के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय इंटर कॉलेज पलेठी डोबल्यों में अपशिष्ट जल प्रबंधन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंसिपल प्रो. प्रीति कुमारी एवं राजकीय इंटर कॉलेज पलेठी के प्रधानाचार्य अमित काला ने दीप प्रज्वलित कर किया। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य एवं नमामि गंगे समिति का स्वागत करते हुए राजकीय इंटर कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन कराने हेतु आभार व्यक्त किया।
नमामि गंगे कार्यक्रम की नोडल अधिकारी शीतल वालिया द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी छात्र-छात्राओं को प्रदान की गई और नमामि गंगे के तहत संचालित की जा रही सीवेज उपचार संयंत्र ,नदी सतह की सफाई , जैव विविधता संरक्षण, वृक्षारोपण, जन जागरूकता अभियान आदि गतिविधियों से छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया।
इस मौके पर छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया । प्रो. प्रीति कुमारी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि अपने पर्यावरण और जल संसाधनों के संरक्षण के लिए संकल्प धारण करते हुए इसके लिए हमें स्वयं से पहल करनी चाहिए ।
नमामि गंगे परियोजना की जानकारी के साथ-साथ उनके द्वारा कहा गया कि जीवन में कठिन परिश्रम के माध्यम से आप किसी भी क्षेत्र में सफल हो सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में डॉ दिनेश नेगी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
इसके बाद महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान करके उनका उत्साहवर्धन किया गया ।उक्त कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज के सभी अध्यापक ,छात्र छात्राएं और राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग के छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद रावत एवं विश्वविद्यालय छात्र प्रतिनिधि नवीन कुमार आदि उपस्थित रहे।