पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कालेज ज्वालापुर में मनाया गया लोक संस्कृति दिवस

पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कालेज ज्वालापुर में मनाया गया लोक संस्कृति दिवस
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

हरिद्वार। पीएम श्री अभिचिहिन्त स्कूल राजकीय कन्या इंटर कालेज, ज्वालापुर में पर्वतीय गांधी स्व. इंद्रमणि बडोनी का जन्म दिन लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाया गया।

रविवार को स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती पूनम राणा और मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य संघर्ष समिति की सक्रिय सदस्य श्रीमती दिला देवी गोसाई ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दोनों समेत सभी शिक्षिकाओं ने राज्य आंदोलन के प्रणेता स्व. इंद्रमणि बडोनी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि दी।

इस मौके पर स्कूल में लोक संस्कृति और शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। शैक्षणिक में निबंध तथा पोस्टर प्रतियोगिता भी हुई निबंध प्रतियोगिता में कुमारी आकृति कक्षा 11 प्रथम स्थान तथा महिमा ने कक्षा 10 में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

पोस्टर प्रतियोगिता में कुमारी साजिया कक्षा 8 प्रथम स्थान तथा मनीषा 10जी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गढ़वाली नृत्य कविता पाठ अनेक प्रोग्राम बड़े हर्षाेल्लास के साथ किए गए।

श्रीमती कंचन ने बच्चों को झंगोरा की खीर तथा पहाड़ी व्यंजनों से उनके भोजन व्यवस्था की एनएसएस के छात्राओं ने कार्यक्रम अधिकारी अनु सिंह सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए अध्यापिकाओं ने भी गढ़वाली व कुमाऊनी भाषा में शानदार कार्यक्रम किए श्रीमती सोनू वा संध्या ने कुमाऊनी प्रार्थना गाई कार्यक्रम का संचालन गढ़वाली में श्रीमती भट्ट व श्रीमती सीमा ने किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *