द्धारीखाल ब्लॉक की अबेकस प्रतियोगिता में अंशुमान नेगी प्रथम
द्धारीखाल। ब्लॉक स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय जमेली के छात्र अंशुमान नेगी ने 56 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बुधवार को हुई द्धारीखाल ब्लॉक की अबेकस प्रतियोगिता में स्कूलों ने बढ़ चढ़कर शिरकत की। राजकीय प्राथमिक विद्यालय जमेली के छात्र शानदार प्रदर्शन के साथ पहले दो स्थानों पर रहे। स्कूल के अंशुमान नेगी ने 56 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी विद्यालय के सचित काला ने 56 अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बमोली के साहिल रावत 46 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटलमंडा के अंश रावत 34 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्र जिला स्तर की अबेकस प्रतियोगिता में ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस मौके पर मानवी कोटनाला, आशीष नेगी, राजेद्र सिंह बिष्ट, संजय डोबरियाल आदि मौजूद थे।