गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नानकमत्ता के छात्र/छात्रा बोले थैंक्यू विधायक जी

नानकमत्ता। महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता की प्रिंसिपल, प्राध्यापक और छात्र/छात्राओं ने कॉलेज को फर्नीचर उपलब्ध कराने के लिए को क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह राणा का आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. अंजला दुर्गापाल ने 14 अक्तूबर को क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह राणा के सम्मुख छात्र/छात्राओं के लिए बैठने हेतु कुर्सी-मेज की कमी का जिक्र किया था। विधायक राणा ने इसका संज्ञान लिय और 23 नवंबर को कॉलेज को 43 टू सीटर बेंच एवं 43 टू सीटर डेस्क उपलब्ध करा दिए।
अब इसकी समस्या काफी हद तक दूर हो गई। कॉलेज प्रशासन ने इसके लिए विधायक का आभार प्रकट किया। आभार प्रकट करने वालों में प्रिंसिपल प्रो. अंजला दुर्गापाल, प्रो. विद्या शंकर शर्मा, प्रो0 मृत्युजय शर्मा, डॉ. चम्पा टम्टा, डॉ. मोनिका बिष्ट, डॉ0 दीप्ति कार्की, डॉ0, राकेश कुमार, डॉ0 ललित सिंह बिष्ट, डॉ0 दर्शन मेहता, डॉ0 ममता, डॉ0 कंचन जोशी, डॉ0 प्रियंका विश्वकर्मा, डॉ0 स्वाति टम्टा, डॉ0 स्वाति पंत लोहनी एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में जमन सिंह बिष्ट, गंगा गिरी, राम जगदीश सिंह, विपिन सिंह थापा, सुनील प्रकाश ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए माननीय विधायक गोपाल सिंह राणा जी का आभार व्यक्त किया है।