दून विश्वविद्यालय में नए सत्र का दीक्षारंभ समारोह

दून विश्वविद्यालय में नए सत्र का दीक्षारंभ समारोह
Spread the love

विधार्थी जीवन यादगार क्षण, इसे खूबसूरत बनाएंः मुख्यमंत्री

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। दून विश्वविद्यालय का नए शिक्षा सत्र का विधिवत शुभारंभ हो गया। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नव प्रवेशित छात्रों से मुखातिब होकर कहा कि विद्यार्थी जीवन के यादगार क्षणों को सहेज कर रखें।

गुरूवार  को विश्वविद्यालय के ओपन थिएटर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नए शिक्षा सत्र के शुभारंभ के मौके पर पर स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आयोजित ओरियंटेशन- इंडक्शन कार्यक्रम को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि विधार्थी जीवन सबसे अहम पल है इसको सवाँरने एवं यादगार बनाने के लिए कार्य करें। इस अवसर ओपन थिएटर एवं स्कूल आफ मैनेजमेंट भवन का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत एवं धर्मपुर विधानसभा के विधायक श्री विनोद चमोली ने भी प्रतिभाग किया।

मुख्यमंत्री धामी अपने संबोधन में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत किया और उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि दून विश्वविद्यालय एक उत्कृष्ट विश्वविद्यालय है जिसमें आप स्वयं को परिष्कृत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए उन्होंने विद्यार्थियों को संयमित जीवन जीने के गुर सिखाये।

कहा कि समय का सदुपयोग करना विधार्थी जीवन की सबसे बड़ी चुनौती है यह आपके जीवन का वह पल है जो कभी दोबारा लौट के नहीं आएगा इसलिए इसको अविस्मरणीय बनाये। उन्होंने कहा कि दून विश्वविद्यालय कुलपति प्रो सुरेखा डंगवाल के नेतृत्व में बेहतरीन कार्य कर रहा है। दून विश्वविद्यालय में उत्तराखंड की लोक संस्कृति को संरक्षित करने का भी निरंतर प्रयास किया जा रहा है जो बहुत ही सराहनीय है और नित्यानंद अध्ययन शोध संस्थान इसका उत्कृष्ट उदाहरण है।

इस अवसर पर राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि दून विश्वविद्यालय में बहुत सी उपलब्धियां को हासिल किया है जिसमें समर्थ पोर्टल के द्वारा एडमिशन की प्रक्रिया, ई ग्रंथालय का निर्माण, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करना इत्यादि सम्मिलित है. यहां के विद्यार्थी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं जो हम सबके लिए गर्व का विषय है।

धर्मपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक विनोद चमोली ने कहा की दून विश्वविद्यालय की ख्याति निरंतर बढ़ रही है और यह हम सबके लिए गर्व का क्षण है। माता मंदिर रोड से लेकर मोथरोवाला तक बेहतरीन रोड का निर्माण किया जा रहा है जिसमें दोनों तरफ फुटपाथ बनाए जाएंगे और यह रोड भविष्य में दून विश्वविद्यालय के नाम से जानी जायेगी।

दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने शिक्षारंभ के अवसर पर कहा की सत्र के प्रथम दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा विद्यार्थियों को संदेश दिया जाना इस बात को इंगित करता है कि हमारे मुख्यमंत्री युवाओं को लेकर अत्यधिक संवेदनशील है और परिणाम स्वरूप विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके मध्य उपस्थित हैं।

दून विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है वि वि के दो प्रोफेसर विश्व के प्रतिशत टॉप साइंटिस्ट में शामिल हैं, हाल ही में हमारे प्रोफेसर एवं शोधर्थियों को गवर्नर रिसर्च अवॉर्ड भी मिला है। हमने पहली बार बीटेक कंप्यूटर साइंस शुरू किया है जिसकी सारी सीट फुल हो चुकी है और वेटिंग लिस्ट बहुत लंबी है साथ ही बीए साइकोलॉजी विद्यार्थियों के बीच बहुत लोकप्रिय विषय बन गया है।
दून विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के मध्य अध्ययन के लिए पहली पसंद बनता जा रहा है। इस अवसर पर मैं हमारे विश्वविद्यालय के कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह जी का भी आभार व्यक्त करना चाहती हूं जो हमारे विश्वविद्यालय की प्रगति में निरंतर प्रयत्नशील रहते हैं। उन्हीं की प्रेरणा से विश्वविद्यालय में शीघ्र ही सुपर 39 नाम से यूपीएससी की तैयारी हेतु विद्यार्थियों के लिए कोचिंग प्रारंभ की जानी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्कूल आफ मैनेजमेंट के शिक्षकों की दो पुस्तकों, डॉ प्राची पाठक एवं डॉ स्मिता त्रिपाठी द्वारा संपादित पुस्तक इंनोवेटिव मैनेजमेंट प्रैक्टीसेस द रोड आहेड तथा डॉ आशीष सिन्हा व डॉ वैशाली की पुस्तक चेंजिंग पैराडाएम्स इन बिजनेस एंड टेक्नोलॉजी का भी का विमोचन भी किया।

कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर एच सी पुरोहित ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के कुल सचिव डॉ एम एस मंदरवाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 700 से ज्यादा विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रो आर पी ममगाई, प्रो हर्ष डोभाल, डॉ एस एस सुथार, डॉ राजेश कुमार, डॉ रीना सिंह, डॉ नरेंद्र रावल, डॉ सुनीत नैथानी, डॉ प्राची पाठक, डॉ चेतना पोखरीयाल, डॉ स्मिता त्रिपाठी, डॉ प्रीति मिश्रा डॉ राजेश भट्ट, डॉ अरुण कुमार सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *