प्रो. केएल तलवाड़ ने संभाला गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग का प्रिंसिपल पद

प्रो. केएल तलवाड़ ने संभाला गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग का प्रिंसिपल पद
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

कर्णप्रयाग। प्रो. केएल तलवाड़ गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कर्णप्रयाग के नए प्रिंसिपल होंगे। उन्होंने इस पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया।

प्रोफेसर केएल तलवाड ने बुधवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कर्णप्रयाग का प्रिंसिपल पद पर ज्वाइन कर दिया। प्रो. तलवाड़ गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चकराता सै से पदोन्नत होकर यहां आए। बहरहाल, कार्णप्रयाग पीजी कॉलेज पहुंचने पर प्रभारी प्रिंसिपल डॉ एम एस कण्डारी समेत सभी प्राध्यापकों और छात्र/छात्राओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

सभी के साथ परिचय प्राप्त कर कहा कि हम सबको अपने अपने दायित्व का सही ढंग निर्वहन करना होगा । कॉलेज मे बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने छात्र एंव छात्राओ को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने के प्रेरित करे।महाविद्यालय मे होने वाले सीघ्र नैक टीम के भ्रमण के लिए सभी विभाग अपने स्तर से विभागीय तैयारी करना सुरू कर दे।

प्रिंसिपल प्रो. तलवाड ने कहा कि वे कर्णप्रयाग कॉलेज मे अपने स्वर्गीय पिताजी श्री साई दास तलवाड की स्मृति मे छात्रवृत्ति शुरू करेगे जिसमे स्नातक एंव स्नातकोत्तर स्तर पर कला,विज्ञान एंव वाणिज्य संकाय मे प्रत्येक कक्षा मे सर्वाेत्तम अंक प्राप्त करने वाले छात्र एंव छात्रा को 1100=00 रूपये नगद एव मेडल प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। इससे छात्र एंव छात्राओ मे प्रतिस्पर्धा का माहौल बनेगा।

इसके साथ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर तलवाड ने छात्र एंव छात्राओ ,प्राध्यापको, कर्मचारियो को एंटी ड्रग्स सैल के तत्वावधान मे नशामुकित की सामूहिक शपथ दिलाई। नशामुकित की शपथ मे नोडल अधिकारी डॉ वी पी भट्ट, डॉ तौफिक अहमद, डॉ वाई सी नैनवाल, डॉ आर सी भट्ट, डॉ इन्द्रेश पाण्डेय, डॉ एस के श्रीवास्तव, डॉ कविता पाठक,डॉ चन्द्रावती टमटा, डॉ राधा रावत, डॉ शीतल देशवाल, डॉ पूनम, डॉ स्वाति सुन्दरियाल, डॉ भरत लाल वैंरवाण डॉ चन्द्रमोहन जंस्वाण, डॉ कीर्तिराम डंगवाल ,डॉ मृगांक मलासी डॉ एम एल शर्मा, डॉ रविन्द्र , डॉ विजय कुमार, श्री एस एल मुनियाल, श्री जे एस रावत, सहित समस्त प्राध्यापक एंव कर्मचारी छात्र एंव छात्राये उपस्थित थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *