गोल्डन कार्ड पर ओपीडी की सुविधा फ्री हो, सेवानिवृत्ति राजकीय पेंशनर संगठन की मांग
तीर्थ चेतना न्यूज
डोईवाला। राजकीय पेंशनर्स संगठन की डोईवाला इकाई ने गोल्डन कार्ड पर ओपीडी की सुविधा फ्री करने की मांग की है।
गुरूवार को आंगनवाड़ी केंद्र कान्हरवाला में हुई संगठन की बैठक की अध्यक्षता धर्म सिंह कृषाली ने की। इस अवसर पर संगठन के सदस्यों ने जोर देकर मांग की है कि आचार संहिता के हटने के बाद गोल्डन कार्ड में ओपीडी की सुविधा फ्री की जानी चाहिए । प्रदेश कार्यकारिणी ने इस संबंध में कई वार्ताएं और धरना प्रदर्शन के माध्यम से भी सरकार के समक्ष अपनी बातें रखी लेकिन अभी तक उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है ।
इसके अलावा संगठन ने मांग की कि पेंशन की बढ़ोतरी है 80 वर्ष के पश्चात होती है जिसमें राशि कारण 65 वर्ष पर पांच प्रतिशत और 70 वर्ष से 10 प्रतिशत 75 वर्ष पर 15 प्रतिशत और 80 वर्ष पर प्रतिशत की की जानी चाहिए ।
जबकि सरकार द्वारा 80 वर्ष पर पेंशनरों को 20 प्रतिशत पर बढ़ोतरी करती है। बैठक में चर्चा की गई कि चंडीगढ़ हाई कोर्ट के द्वारा राशीकरण की कटौती 10 वर्ष 8 माह में पूरी हो जाने पर बन्द की जानी चाहिए।
जबकि कोषागार लगातार 15 वर्ष तक कटौती करते जा रहा है इस पर डोईवाला की कार्यकारिणी ने निर्णय लिया है कि शीघ्र ही हमें भी हाईकोर्ट में रिट दायर करनी पड़ेगी बैठक में कई मुद्दे जो तुरंत समस्याएं लोगों की थी उसे पर भी बात पर चर्चा की गई इस अवसर पर बैठक में धर्म सिंह कृषाली , धीरेंद्र सिंह कृषाली , सत्यपाल सिंह पुंडीर , रामेश्वर प्रसाद लखेड़ा , शिव सिंह कृषाली , चत्तर सिंह मनवाल , जगदंबा प्रसाद भट्ट , रामेश्वर प्रसाद बलूनी , गुलाब सिंह नेगी उपस्थित है ।