गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देवप्रयाग में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी

लोकतंत्र की मजबूती मतदान के प्रति जागरूकता से
तीर्थ चेतना न्यूज
देवप्रयाग। लोकतंत्र की मजबूती मतदान के आम जन की जागरूकता पर निर्भर करती है। लोगों को मताधिकारी के प्रति जागरूक करने की जरूरत है।
ये कहना है वक्ताओं का। मौका था गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देवप्राग में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का। प्रभारी प्रिंसिपल डॉ० अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में आम लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया गया। इस मौके पर डॉ० धपवाल ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान के प्रति युवाओं को जागरूक होना होगा।
मतदान सूची में अपना नाम दर्ज करना एवं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना आवश्यकीय है। डॉ० सोनिया द्वारा युवाओं में जो मतदान को लेकर जागरूक की गयी है उस सोच को बदलने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला और बताया कि युवाओं को जागरूक करने के लिए कॉलेज, शैक्षणिक संस्थानों में तरह-तरह के कार्यक्रम किये जा रहे हैं जिससे वे मतदान के प्रति जागरूक नागरिक बन सके।
डॉ. लीना पुण्डीर छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें तथा चुनाव जैसे महापर्व का भागीदार बने। नमामि गंगे नोडल अधिकारी डॉ. शीतल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए देश के कोने कोने में एक बड़ा अभियान चला रखा है। संगोष्ठी में डॉ० रन्जू, डॉ० सृजना, डॉ० मनीषा, प्रियंका एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।