गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कण्वघाटी के छात्रों ने जाना विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की संभावना के बारे में

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कण्वघाटी के छात्रों ने जाना विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की संभावना के बारे में
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

कोटद्वार। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कण्वघाटी कोटद्वार में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की संभवानाओं के बारे में जानकारी दी गई।

मंगलवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कण्वघाटी कोटद्वार में प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्लेसमेंट सेल संयोजक डॉ0उषा सिंह ने कार्यक्रम के विषय मे जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार कार्यक्रम का आयोजन एडुब्रिज लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा महाविद्यालय के बीकॉम तथा बीएससी मैथ्स ग्रुप के स्नातक उत्तीर्ण तथा तृतीय वर्ष में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए बैंक व सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने हेतु किया जा रहा है ।

कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो0विजय कुमार अग्रवाल ने छात्र छात्राओं को रोजगार प्राप्ति के इस प्रकार के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते रहने तथा बेहतर विकल्प को चुनने के दृष्टिगत छात्र छात्राओं को प्रेरित किया। कॉलेज के कॅरियर काउन्सलिंग सेल के संयोजक तथा वाणिज्य संकाय प्रभारी डॉ0 विनय देवलाल ने वाणिज्य के छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए बैंक में रोजगार प्राप्ति के साथ साथ बतौर फाइनेंस एसोसिएट,एकाउंट एग्जीक्यूटिव,फाइनेंसियल एनालिस्ट,अकाउंटेंट ,डेटा बेस एसोसिएटआदि पदों पर रोजगार के सुनहरे अवसर उपलब्ध हैं।

उन्होंने विज्ञान संकाय के छात्र छात्राओं को भी आई0टी0 सेक्टर में रोजगार के बढ़ते अवसरों व वैश्विक स्तर पर बढ़ती मांग के बारे में जानकारीयां दी। प्लेसमेंट प्रक्रिया हेतु छात्र छात्राओं को एडुब्रिज लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड के सेन्टर मैनेजर श्री सुशील कुमार सिंह व कॉउंसलर मंजीत सिंह रावत द्वारा पंजीकरण किया गया ,पंजीकरण प्रक्रिया के पश्चात प्रतिभागी 54 छात्र छात्राओं की लिखित परीक्षा लीगयीं लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 25 प्रतिभागियों की साक्षात्कार परीक्षा हुई जिसमें 4 प्रतिभागियों के चयन किया गया।

सेंटर मैनेजर एडुब्रिज लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि चयनित प्रतिभागियों में योगिता गैरोला ,शिवानी पाल ,निकिता पुंढीर रिया शर्मा हैं । उन्होंने बताया कि एडुब्रिज लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड चयनित प्रतिभागियों को ई0एक्स0एल0,जे0पी मॉर्गन,स्टैंडर्ड चार्टर्ड,सिटी बैंक,एम एन सी ,इंडसलैंड बैंक,ऐ यू स्माल फाइनेंस,एच0डी0एफ़0सी बैंक,ऐसेंट्यूर, कैपेजमिनी,विप्रो आदि कंपनियों में रोजगार के अवसर दिए जायेंगे।कार्यक्रम में प्रो0अशोक मित्तल ,श्री ग्रीश तथा सुश्री मनीषा सरवालिया आदि उपस्थित रहे ।

Tirth Chetna

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *