गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डाकपत्थर में आईपीआर एंड रिसर्च प्रोपजल राइटिंग पर दो दिवसीय कार्यशाला

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डाकपत्थर में आईपीआर एंड रिसर्च प्रोपजल राइटिंग पर दो दिवसीय कार्यशाला
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

डाकपत्थर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डाकपत्थर में भौतिक विज्ञान विभाग के तत्वाधान में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स एंड रिसर्च प्रपोजल राइटिंग विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हो गई।

शुक्रवार को कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. जी आर सेमवाल की अध्यक्षता में शुरू हुई कार्यशाला में आयोजक सचिव डॉ विनोद सिंह रावत ने विषय की रूपरेखा के बारे मंे जानकारी देते हुए विषय विशेषज्ञों का परिचय दिया।

कार्यशाला के प्रथम दिन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम की संयोजक डॉ राखी डिमरी के द्वारा कार्यशाला का संक्षिप्त परिचय दिया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर के.डी. पुरोहित ने आई.पी.आर. की आवश्यकता व महत्व की भूमिका को लेकर आधारित जानकारी दी। कहा कि शोध के लिए छात्रों में जिज्ञासा के साथ बौद्धिक संपदा से संबंधित जागरूकता होनी भी जरूरी है ।

कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. जी आर सेमवाल ने कहा की प्रत्येक में शोधार्थी बनने की संभावना होती है इसलिए सभी छात्रों को आईपीआर की जानकारी होना आवश्यक है। कार्यक्रम के तकनीकी सत्र की अध्यक्षता विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर ए के डिमरी द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि बहुत सारा ज्ञान पारंपरिक रूप से हमारी संस्कृति में पहले से ही विद्यमान है किंतु उस ज्ञान का व्यवसायिक प्रयोग करने के लिए उस ज्ञान या वस्तु का पेटेंट या कॉपीराइट करवाना आवश्यक होता है।

मुख्य वक्ता डॉ. दीपक सेमवाल ने आयुष के विषय में विस्तृत जानकारी तथा ड्रग थेरेपी और ड्रग्लेस थेरेपी के विषय में रोचक तरीके से बताया तथा शोध में नैतिकता की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी उन्होंने अनैतिक शोध को उदाहरण के माध्यम से स्पष्ट किया उन्होंने बताया कि शोध के नाम पर किसी की जान नहीं ली जा सकती है। साथी उन्होंने बौद्धिक संपदा के विषय में अंतरराष्ट्रीय नियमावली के विषय में भी बताया।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में डॉक्टर मोहित गुप्ता असिस्टेंट प्रोफेसर पेट्रोलियम विश्वविद्यालय देहरादून ने इंटरनेशनल लॉ डॉक्यूमेंट के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि बौद्धिकता का मतलब है मानवीय मस्तिष्क की सृजनात्मकता। उन्होंने बौद्धिक गतिविधियों, पेटेंट, ट्रेडमार्क, कॉपीराइट डिजाइन एक्ट के विषय में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर प्रोफेसर गंगवार, डॉक्टर केस्टवाल ,डॉ विनोद रावत, डॉक्टर भाटिया, डॉ आर पी बड़ोनी, डॉक्टर नीलम ध्यानी, डॉक्टर पूजा राठौड़, डॉ राजकुमारी, डॉ अमित गुप्ता, डॉ पूजा पालीवाल, डॉ मंजू गौतम, डॉक्टर सीमा, डॉक्टर निरंजन प्रजापति, डॉक्टर परवेज आलम, डॉ अविनाश भट्ट डॉक्टर विजय बहुगुणा, डॉक्टर योगेश भट्ट, डॉ रूचि बहुखंडी, डॉक्टर चौहान, डॉ खुशीकांत, डॉ सुनील, डॉ मनोरथ नौगाई ,दीपक, नरेंद्र ,जय भगवान आदि मौजूद रहे ‌।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *