कांग्रेस ने घोषित किए 53 प्रत्याशियों के नाम टिहरी, ऋषिकेश, नरेंद्रनगर, कैंट और डोईवाला होल्ड पर
देहरादून। कांग्रेस ने देर रात 70 में से 53 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया। टिहरी, ऋषिकेश, नरेंद्रनगर, कैंट और डोईवाला समेत 17 सीटों को को होल्ड पर रखा गया है। घोषित 53 प्रत्याशियों में सिर्फ तीन महिलाओं के नाम हैं
लंबी जददोजहद के बाद आखिरकार शनिवार देर रात कांग्रेस ने अभी 53 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया। सूची के मुताबिक उत्तरकाशी की पुरोला से मालचंद, यमुनोत्री से दीपक बिजल्वाण, गंगोत्री से विजयपाल सजवाण, चमोली जिले की बदरीनाथ सीट से राजेंद्र भंडारी, कर्णप्रयाग से मुकेश नेगी और थराली से डा. जीत राम प्रत्याशी होंगे।
रूद्रप्रयाग जिले की केदारनाथ सीट पर मनोज रावत और रूद्रप्रयाग सीट पर प्रदीप थपलियाल को प्रत्याशी बनाया गया है। टिहरी जिले की घनसाली धनी लाल शाह, देवप्रयाग से मंत्री प्रसाद नैथानी, प्रतापनगर से विक्रम सिंह नेगी, धनोल्टी से जोत सिंह बिष्ट, देहरादून की चकराता से प्रीतम सिंह, विकासनगर से नवप्रभात, सहसपुर से आरेंद्र शर्मा, धर्मपुर से दिनेश अग्रवाल, रायपुर से हीरा सिंह बिष्ट, राजपुर से राजकुमार, मसूरी से गोदावरी थापली को प्रत्याशी बनाया गया है।
हरिद्वार जिले की हरिद्वा शहर से सतपाल ब्रहमचारी, रानीपुर से राजवीर सिंह चौहान, भगवानपुर से ममता राकेश, पिरान से मो. फुरकान अहमद, मंगलौर से काजी निजामुददीन, पौड़ी जिले की यमकेश्वर से शैलेंद्र रावत, पौड़ी से नवल किशोर, श्रीनगर से गणेश गोदियाल, कोटद्वार सिंह सुरेंद्र सिंह नेगी, धार्चूला से हरीश धामी, डीडीहाट से प्रदीप सिंह पाल, पिथौरागढ़ से मयूख महर, गंगोलीहाट से खजान चंद गुडडू, कपकोट से ललित मोहन फरस्वाण, बागेश्वर से रणजीत दास, द्वारहाट से मदन सिंह बिष्ट, रानीखेत से करन मेहरा, सोमेश्वर से राजेंद्र बराकोटी, अल्मोड़ा से मनोज तिवारी, जागेश्वर से गोविंद सिंह कुंजवाल, लोहाघाट से खुशहाल सिंह अधिकारी, चंपावत से हिमेश खर्कवाल पार्टी के प्रत्याशी होंगे।
भीमताल से दान सिंह भंडारी, नैनीताल से संजीव आर्य, हल्द्वानी से सुमित हृदयेश, जसपुर से आदेश सिंह चौहान, काशीपुर से नरेंद्र चंद सिंह, बाजपुर से यशपाल आर्य, गदरपुर से प्रेमानंद महाजन, रूद्रपुर से मीना शर्मा, किच्छा से तिलकराज बेहड़, सितारगंज से नवतेज पाल सिंह, नानकमता से गोपाल सिंह राणा और खटीमा से भुवन चंद्र कापड़ी पार्टी के प्रत्याशी होंगे।