मंत्री प्रसाद नैथानी, विक्रम नेगी, जीत रात, कुंजवाल और गोदियाल को बड़ी जिम्मेदारी
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। आसन आम चुनाव के लिए कांग्रेस ने उत्तराखंड की पांचों लोक सभा सीटों पर कॉर्डिनेटर की नियुक्ति कर दी है।
कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के निर्देश पर महासचिव वेणुगोपाल ने उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर वरिष्ठ नेताओं को कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी है। पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी को टिहरी लोक सभा, प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी को पौड़ी का कॉर्डिनटर बनाया गया है।
इसके अलावा डा. जीत राम को अल्मोड़ा, गोविंद सिंह कुंजवाल को नैनीताल-यूएसनगर और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को हरिद्वार लोकसभा सीट का कॉर्डिनेटर बनाया गया है।