सीएम आवास की तरफ बढ़ते कांग्रेसियों की पुलिस के साथ नोकझोंक

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का सीएम कार्यालय पर समय न देने का आरोप
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री कार्यालय पर जोशीमठ के मामले में मिलने का समय न देने का आरोप लगाते हुए सीएम आवास कूच किया। इस दौरान कांग्रेसियों की पुलिस के साथ तीखी नोक झोंक हुई।
उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने बताया कि उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करण माहरा के साथ एक प्रतिनिधिमंडल जोशीमठ मामले में सकारात्मक सुझाव देने हेतु कई दिनों से विभिन्न अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने का समय मांग रहा था परंतु लगातार मुख्यमंत्री कार्यालय टालमटोल कर रहा था।
ऐसे में कुछ महत्वपूर्ण सुझाव एवं एक सकारात्मक, रचनात्मक और सहयोगात्मक विपक्ष की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने हेतु उत्तराखंड कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करने के लिए प्रयासरत था, जब चार दिन का समय बीत जाने के बावजूद समय नहीं मिला तो ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षुब्ध होकर प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास कूच किया ।
सीएम आवास के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर कांग्रेसियों को रोक दिया। इस दौराना कांग्रेसियों की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस ने आगे नहीं बढ़ने दिया तो कांग्रेस मौके पर ही धरने पर बैठ गए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने गंभीर आरोप लगाए। कहा कि मुख्यमंत्री जोशीमठ मामले में विपक्ष के सुझाव लेने तक को तैयार नहीं हैं।
प्रीतम सिंह ने कहा की राज्य की भाजपा सरकार की उदासीनता का ही आज परिणाम है कि जोशीमठ की जनता को आज यह दिन देखने पड़ रहे हैं ,उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि इतना सब कुछ बीत जाने के बाद भी राज्य सरकार चेतने का नाम नहीं ले रही है ।
कहा की जिन परिवारों को शिफ्ट किया जा रहा है उनको पर्याप्त मात्रा में न रसद दिया जा रहा है ना उनके सामान की कोई सुरक्षा की जा रही है उनके बच्चे दूध के अभाव में बिलख बिलख कर रो रहे हैं। सरकार के इंतजाम नाकाफी है ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ,प्रीतम सिंह विजयपाल सजवान, पूरन रावत और गरिमा दसोनी ने वहां एकत्रित कांग्रेस जनों को संबोधित भी किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी संगठन महामंत्री विजय सारस्वत महामंत्री याकूब सिद्धकी गोदावरी थापली नवीन जोशी पूर्व विधायक विजयपाल सजवान एवम राजकुमार, मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसोनी मीडिया प्रभारी पीके अग्रवाल पूरन रावत महेंद्र नेगी शीशपाल सिंह बिष्ट अमरजीत सिंह जी सुजाता पाल अंजू लूंठी दीपक लूंठी राजेंद्र शाह लालचंद शर्मा अभिनव थापर नीरज त्यागी श्याम सिंह चौहान सौरभ ममगई इत्यादि उपस्थित थे।