गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कोटद्वार में मनाया गया विश्व हिंदी दिवस

तीर्थ चेतना न्यूज
कोटद्वार। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कोटद्वार के हिंदी विभाग की विभागीय परिषद के बैनर तले विश्व हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की।
मंगलवार को विश्व हिंदी दिवस पर गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम का प्रिंसिपल प्रो. जानकी पंवार ने शुभारंभ किया। उन्होंने सभी को विश्व हिंदी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हिंदी मात्र एक भाषा ही नहीं बल्कि भावों से जुड़ी हुई सरल,सरस, सहज एवं वैज्ञानिक भाषा है।
हमें अपने देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपनी भाषा का परचम लहराना चाहिए । विभाग प्रभारी डॉ .शोभा रावत ने बताया कि 10 जनवरी सन 1974 में प्रथम विश्व हिंदी दिवस सम्मेलन नागपुर में आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य विश्व में हिंदी का प्रचार एवं प्रसार करना था।
इस सम्मेलन में 30 देशों के 122 प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। हिंदी हमारी जीवन मूल्यों एवं संस्कृति की परिचायक एवं संवाहक है। हिंदी विभाग की डॉ सुमन कुकरेती ने कहा कि इस दिवस के माध्यम से ही विश्व में बसे भारतीय एक सूत्र में बंधते हैं।
निबंध प्रतियोगिता में तृतीय स्थान आभाष सिंह बी. ए प्रथम सेम. द्वितीय स्थान मोहित एम.ए प्रथम सेम.एवम प्रथम स्थान शाकिब बी. ए द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में डॉ. रोशनी असवाल संस्कृत विभाग, डॉ. सुमन कुकरेती हिन्दी विभाग, डॉ. पूनम गैरोला राजनीति विभाग ने निर्णायक की मत्वपूर्ण भूमिका निभाई।