गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून, देवप्रयाग और पीजी कॉलेज डोईवाला में रही स्वतंत्रता दिवस की धूम

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून, देवप्रयाग और पीजी कॉलेज डोईवाला में रही स्वतंत्रता दिवस की धूम
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून/देवप्रयाग/ डोईवला। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर, देवप्रयाग और गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डोईवाला  में77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में 77 वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों का शुभारंभ प्रभात फेरी के साथ हुआ। इसके बाद कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एम०पी० नगवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। डा. सुनैना रावत द्वारा उच्च शिक्षा निदेशक के स्वतंत्रता दिवस पर प्रेषित संदेश का वाचन किया गया। वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित अर्पित करने के बाद प्रो. डी० एन ० तिवारी द्वारा स्वतंत्रता के इतिहास एवं महत्व पर प्रकाश डाला।

प्रोफेसर डी०एस० मेहरा द्वारा भारतीय समाज के ताने-बाने और भारतीय समाज की स्वतंत्रता में रही भूमिका पर प्रकाश डाला गया। प्रोफेसर राजमणि पटेल द्वारा स्वतंत्रता से लेकर आज तक आर्थिक उन्नति के सफर में भारत की उत्तरोत्तर विकास की गाथा एवंम विश्व में पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था किस प्रकार हुई पर प्रकाश डाला।

डॉ० पंकज बहुगुणा ने विज्ञान एवंम प्रौद्योगिकी में हुए विकास एवंम अनुसंधान और भविष्य में होने वाली भी भारतीय विज्ञान की संभावनाओं के विषय में छात्रों के सम्मुख अपने विचार प्रकट किए। महाविद्यालय के विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा स्वतंत्र दिवस पर अपने विचारों को प्रकट किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ डॉक्टर नीतू बलूनी द्वारा संस्कृत में गए गए देश भक्ति गीत से किया गया। छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत की गई। देशभक्ति गीतों का छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ उषा नेगी, डॉ. मुक्ता डंगवाल, डॉक्टर डी पी पांडे, डॉ. मनोज बिष्ट, डॉक्टर रेनू गौतम, डॉक्टर हेमलता खाती, डॉ मंजू भंडारी, डॉ प्रतिभा बलूनी, डॉ. माधुरी कोहली, डॉ डीके भाटिया, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी महावीर सिंह रावत, विनीता सुंद्रियाल, अर्चना, प्रताप, रश्मि,मोहिनी, पंकज, कला वाणिज्य तथा विज्ञान के छात्र-छात्राएं महाविद्यालय कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुनैना रावत के द्वारा किया गया।

डोईवाला। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, डोईवाला में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छात्र छात्राओं द्वारा तिरंगा रेली निकाली गई । क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गेरोला कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. डीसी नैनवाला ने की।

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय एनएसएस प्रभारी डॉ नूर हसन और डॉ किरण जोशी द्वारा स्वयं सेवियों द्वारा डोइवाला क्षेत्रत्र के सात शहीदों की माटी कलश तैयार किय गए जिनमें शहीद दुर्गमल्ल,शहीद सुधीर क्षैत्री,शहीद धीरज थापा, शहीद जगेंद्र सिंह चौहान, शहीद कृष्णा सिंह बिस्ट,शहीद नरपाल सिंह,शहीद राजेश नेगी।

कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा उत्तराखंडी लोकनृत्य एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। डॉ पंकज पांडेय , डॉ अफ़रोज़ इक़बाल, डॉ नूरहसन, डॉ नवीन नैथानी ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताया। डॉ राकेश जोशी ने निदेशक उच्च शिक्षा के संदेश को पढ़ा।

कार्यक्रम में विक्रम नेगी ने अपने विचारों को रखा। प्रिंसिपल प्रो. नैनवाल द्वारा सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएँ दी गई तथा मुख्य अथिति का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया।

विधायक गैरोला ने शहीदों को नमन करते हुए आज़ादी के आंदोलन को समझाया तथा वर्तमान में भारत सरकार की उपलब्धि को बताया। कार्यक्रम में डॉ वल्लरी कुकरेती, डॉ पूनम रावत,डॉ बलूरी , डॉ संगीता रावत, डॉ त्रिभुवन ख़ाली, डॉ राकेश भट्ट, डॉ इंदिरा जुगरान, डॉ पूनम धस्माना, डॉ वन्दना, डॉ पार्वती, डॉ राकेश भट्ट, डॉ कुँवर सिंह, डॉ पूनम पाण्डे, डॉ अनिल भट्ट, डॉ एन डी शुक्ल आदि ने सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी डॉ राखी पंचोला द्वारा किया गया।

देवप्रयाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देवप्रयाग में 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्रिंसिपल डज्ञ. अर्चना धपवाल द्वारा ध्वजारोहण के सथ किया गया। निदेशालय से प्राप्त संदेश का वाचन डॉ० सृजना राणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में स्वछता अभियान चलाया गया एवं नमामी गंगे, पर्यावरण प्रकोष्ठ और राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा वृक्षा रोपण किया गया।

इसके पश्चात नमामि गंगे के ‘हर घाट तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय से रैली संगम तट देवप्रयाग तक निकाली गई।
संगम पर शालिनी व कोमल ने नृत्य, सामूहिक गीत, काजल ने देशभक्ति गीत व ईशा ने मनमोहक देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुति दी। प्रोग्राम के अन्त में नमामि गंगे के संयोजक ने सबका आभार प्रकट किया।

अंत में एंटी ड्रग सेल के संयोजक द्वारा सभी को ड्रग्स का बहिष्कार करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *