गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण, गोपेश्वर और कर्णप्रयाग में धूमधाम से मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण, गोपेश्वर और कर्णप्रयाग में धूमधाम से मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

गैरसैंण/ गोपेश्वर/ कर्णप्रयाग। चमोली जनपद स्थित गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण, गोपेश्वर और कर्णप्रयाग में 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कॉलेज में आजादी के अमृत वर्ष के तहत आयोजित कार्यक्रमों की झलकियां प्रस्तुत की गई।

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों का आगाज प्रभात फेरी के साथ हुआ। इसके बाद प्रिंसिपल डा. केएन बरमोला ने ध्वजारोहण किया। निदेशालय संदेश का वाचन े साथ ही शौर्य दीवार पर शहीदों को पुष्प अर्पित किया गया।
इस मौके पर छात्र -छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग़ कर जसवंत सिंह प्रथम स्थान, निकिता द्वितीय स्थान, तथा तृतीय स्थान आशा ने प्राप्त कियास प्राचार्य डॉव्केव्एनव् बरमोला ने कहा आजादी के लिए जिन शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति दी उन्हें सदा याद रखा जाएगा और हमें भी अपने कार्यों को बडे कर्तव्यनिष्ठ तरीके से करना होगा।

इस मौके पर डा. रामचंद्र सिंह नेगी,डॉक्टर इंद्र सिंह कोहली, डॉक्टर प्रकाश चंद, डॉक्टर गंगा, डॉ व्गिरजेश कुमार,डॉ निशा, डॉ नीतू थपलियाल, डॉ विनय श्रीवास्तव,डॉ विनोद फरस्वान, डॉक्टर पुष्पेंद्र शर्मा, डॉक्टर डॉक्टर कृष्ण चंद्र, श्रीमती खुशबू, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एम0 एल शाह, मनीष चंद्र, कुमेर सिंह, मोहन सिंह, योगेंद्र राणा, प्रदीप सिंह, मोहन सिंह, भरत सिंह, छात्र-छात्राऐ आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद ने किया।

गोपेश्वर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोपेश्वर मंें 77 वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की शुरुआत गोपीनाथ मंदिर परिसर से महाविद्यालय तक प्रभातफेरी निकाल कर की गई। प्रभात फेरी में एनएसएस, एनसीसी, रोवर्स रेंजर्स एवं बीएड के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति के नारों से पूरे नगर को गुंजायमान किया।

महाविद्यालय में ध्वजारोहण के पश्चात छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियां दीं, जिसमें भरत नाट्यम, समूह गीत, भाषण, जागर, एकल गीत, नृत्य, लोक गीत, लोक नृत्य आदि प्रमुखरूप से थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य प्रो. एम के उनियाल ने ध्वजारोहण करने के पश्चात कहा कि आज देश नित नई प्रगति कर रहा है और आज हम जी- 20 जैसे समूह की अध्यक्षता कर रहे हैं जो विश्व में एक तिहाई जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करता है, यह हमारे देश के लिए सौभाग्य की बात है।

प्रो. अमित जायसवाल ने उच्च शिक्षा निदेशक का संदेश पढ़ते हुए कहा कि देश के विकास में उच्च शिक्षा का योगदान उल्लेखनीय होना चाहिए। इस अवसर पर प्रो. चन्द्रावती जोशी, डॉ मनीष डंगवाल, डॉ जगमोहन नेगी, एडवोकेट डीपी पुरोहित, डॉ वंदना लोहनी, डॉ रचना टम्टा, डॉ संध्या गैरोला, डॉ दर्शन नेगी, डॉ हिमांशु बहुगुणा, डॉ ललित तिवारी, डॉ दीपक दयाल, डॉ नभेंद्र गुसाईं, डॉ मनीष मिश्रा, डॉ बीपी देवली, डॉ एसएस रावत, डॉ. एसके लाल, डॉ. मनोज नौटियाल आदि उपस्थित रहे।

कर्णप्रयाग। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कर्णप्रयाग मे 77वें स्वतन्त्रता दिवस बडे धूमधाम मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. केएल तलवाड़ ने झण्डारोहण किया।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्व भजन सिंह तोपाल के पुत्र श्री गोविंद सिंह तोपाल कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे।झण्डारोहण के पश्चात निदेशक (उच्च शिक्षा ) का सन्देश समारोहक डॉ आर सी भट्ट ने मंच के माध्यम से सभी को पढकर सुनाया।

महाविद्यालय सभागार मे आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक एंव देशभक्ति के गीतो की प्रस्तुति महाविद्यालय के छात्र एंव छात्राओ द्वारा दी गयी।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *