गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद और पाबौ में नशा उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम
तीर्थ चेतना न्यूज
कमांद/ पाबौ। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद और गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पाबौ में नशा उन्मूलन हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज,कमांद टिहरी गढ़वाल में नवीन शिक्षा नीति -2020 के तहत स्नातक प्रथम सेमेस्टर में दूसरे बैच के छात्र/छात्राओं एवम द्वितीय सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं के मध्य एंटी ड्रग सेल के तत्वाधान में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रभारी प्रिंसिपल डा. दीपक राणा ने छात्र/ छात्राओं को नशा मुक्ति पर संबोधित किया । तथा चार सदस्यीय निर्णायक मंडल (डॉ. प्रवीण , डॉ. रजनीश कुमार , डॉ. शीशपाल सिंह, एवम सोहन सिंह) ने प्रतिभागियों के पोस्टरो का गहन परीक्षण कर रिजल्ट घोषित किया।
रिजल्ट के अनुसार कुमारी मीना प्रथम सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, ललिता द्वितीय सेमेस्टर एवम संतोषी प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान तथा इशिका एवम अंजली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एंटी ड्रग प्रभारी डॉव मनोज कुमार ने सर्वप्रथम नवीन प्रवेशार्थी छात्र/छात्राओं को एंटी ड्रग सेल सदस्यता दिलाई। तत्पस्चत सभी छात्र/छात्राओं एंटीड्रग की शपथ दिलाई।
पाबौ। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पाबौ पौड़ी गढ़वाल शनिवार को प्रिंसिपल डा. सत्य प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में छात्र-छात्राओं को नशे और इसके प्रभाव से दूर रहने के लिए शपथ ली। इस अशय का पत्र भी भी छात्र/छात्राओं ने नोडल अधिकारी डॉ रजनी बाला को सौंपा।
प्रिंसिपल डा. शर्मा ने नशे के प्रभाव को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से छात्र-छात्राओं को जागरुक किया गया। नोडल अधिकारी रजनी बाला द्वारा सभी छात्रों छात्रों को शपथ के अर्थ को परिभाषित किया गया साथ ही साथ नशे से उनके व्यवहारिक सामाजिक जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करवाया गया इस कार्यक्रम में प्राचार्य महोदय जी नोडल अधिकारी डॉक्टर वाला डॉक्टर अनिल शाह , डॉक्टर मुकेश शाह, डॉक्टर जे पी पंवार ,डॉ सरिता और सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।