गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चंद्रबदनी में एंटी ड्रग्स अभियान

तीर्थ चेतना न्यूज
देवप्रयाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चंद्रबदनी में एंटी ड्रग्स अभियान के तहत संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें नशे को परिवार और समाज के लिए खतरनाक बताते हुए इस पर चोट करने पर जोर दिया गया।
मंगलवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चंद्रबदनी में प्रिंसिपल डॉ महंत मौर्य की अध्यक्षता में एंटी ड्रग्स अभियान के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अंजनीसैण थाना प्रभारी श्रीमान धनंजय कुमार रहे।
मुख्य अतिथि ने एंट्री ड्रग सेल के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तृत रूप से जानकारी दी। बताया कि आज की युवा पीढ़ी किस प्रकार नशे की लत में बर्बाद हो रही है और उससे किस प्रकार के बचाव किए जा सकते हैं इस प्रकार बहुत से विषय के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गईं।
कार्यक्रम की संयोजक अनुपा फोनिया ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि एवम प्रबुद्ध प्राध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं एंट्री ड्रग सेल के विषय में अपना व्याख्यान भी प्रस्तुत किया। अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्राचार्य महोदय ने भी एंट्री ड्रग सेल के विषय में छात्र-छात्राओं से अपने अनुभव साझा किए ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन हिंदी के प्राध्यापक अरविंद सिंह राणा द्वारा किया गया एंट्री ड्रग सेल के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा भी की गई ,जिसमें एंट्री ड्रग सेल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता ,एंट्री ड्रग सेल भाषण एवं कविता पाठ प्रतियोगिता ,स्वरचित कविता प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन कविता प्रतियोगिताओ में विभिन्न छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया ।जिसका पुरस्कार वितरण समारोह सात दिवसीय राष्ट्रीय योजना के समापन समारोह के अवसर पर किया जाएगा।