गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में स्टूडेंटस को दिए कॅरियर टिप्स

कर्णप्रयाग। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में आयोजित कॅरियर काउंसिलिंग में छात्रों को कॅरियर के टिप्स दिए गए। मौजूदा दौर में कॅरियर बनाने की संभावनाओं वाले क्षेत्रों में बारे में बताया गया।
बुधवार को कॉलेज कॅरियर काउसिंलिंगं का आयोजन किया गया। जिसमे स्नातक एंव स्नातकोत्तर अन्तिम वर्ष के छात्र एंव छात्राओ ने भाग लिया।कैरियर काउन्सिल के संयोजक डा कविता पाठक, डॉ शीतल देशवाल, डॉ नरेंद्र पंघाल,डॉ इन्द्रेश पाण्डेय, डॉ रूपेश कुमार श्रीवास्तव के दिशानिर्देशन मे आयोजित की गयी। कैरियर काउन्सिल सैल से संदीप रावत ने छात्र- छात्राओ को केवल स्नातक एंव स्नातकोत्तर शिक्षा ही प्राप्त नही करनी है इसके साथ साथ तकनीकी शिक्षा भी ग्रहण करनी चाहिए।
आज सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्किल डवलपमेंट प्रोग्राम द्वारा कैरियर चुन सकते है। आज कोविड-19 के समय बहुत से छात्र -छात्राओ ने आनलाइन प्रोग्राम से अपनी कैरियर भी बनाये है ।डिजास्टर मेनेजमेंट मे,कृषि के क्षेत्र मे पर्यटन, होटल मेनेजमेंट, के साथ साथ सरकारी सेवा मे तैयारी कर कर सकते है।
प्रभारी प्राचार्य डॉ एम एस कण्डारी, डॉ आर सी भट्ट, डॉ कविता पाठक, डॉ नरेंद्र पंघाल ने भी छात्र एंव छात्राओ को कैरियर काउन्सिल के बारे मे जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ कीर्तिराम डगवाल, डॉ एम एल शर्मा, डॉ नेतराम, डॉ पूनम, डॉ स्वाति सुन्दरियाल, डॉ डी एस राणा ,डॉ ए एस रावत, डॉ भगवती डांगी,डॉ दिशा शर्मा, श्री एस एल मुनियाल, श्री जे एस रावत, सहित समस्त प्राध्यापक कर्मचारी एंव बडी संख्या मेछात्र – छात्राये उपस्थित थे।