उत्तराखंड बोर्ड देगा 12 वीं गणित के परीक्षार्थियों को बोनस अंक

उत्तराखंड बोर्ड देगा 12 वीं गणित के परीक्षार्थियों को बोनस अंक
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड 12 वीं के गणित के परीक्षार्थियों को सात बोनस अंक देगा। गणित के प्रश्न पत्र में सात अंक के प्रश्न निर्धारित पाठयक्रम के बारह से पूछे गए थे।

उल्लेखनीय है कि 12 वीं गणित के प्रश्न पत्र में सात नंबर के सवाल निर्धारित पाठयक्रम के बाहर से पूछे गए थे। इस पर छात्र/छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों ने बोनस अंक देने की मांग की थी।

सुभाष इंटर कॉलेज के गणित प्रवक्ता राजेश चमोली ने छात्र हित में इस मामले को तथ्यों के साथ राजकीय शिक्षक संघ और बोर्ड के सम्मुख रखा था। इस मामले को हिन्दी न्यूज पोर्टल  www.tirthchetna.comने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

इन तथ्यों की जांच पड़ताल के बाद आखिरकार बोर्ड ने 12 वीं के गणित के परीक्षार्थियों को सात अंक बोनस के रूप देने के निर्णय लिया है।

इसमें बताया गया कि प्रश्न संख्या 12 के दो अंक का सवाल और प्रश्न संख्या 21 के पांच अंक सवाल में उक्त अंक दिए जाएंगे।

ये अंक जिस छात्र ने उक्त सवालों को हल किया है, हल करने का प्रयास किया है या हल नहीं किया है सभी को समान रूप से दिए जाएंगे। उक्त अंक उत्तर पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ पर बने खाने में अंकित किया जाएगा।

22 मार्च को जारी इस आशय के निर्देश को बोर्ड के अधिकारी मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं। हिन्दी न्यूज पोर्टल    www.tirthchetna.comपर खबर प्रकाशित होते ही बोर्ड सचिव डा. नीता तिवाड़ी ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किए। वायरल हो रहे पत्र पर उन्होंने अनभिज्ञता प्रकट की। कहा कि कमेटी का गठन किया गया है। छात्रों के हित में निर्णय लिया जाएगा।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *