भाजपा के प्रवक्ता विनोद सुयाल ने गिनाए धामी सरकार के काम

भाजपा के प्रवक्ता विनोद सुयाल ने गिनाए धामी सरकार के काम
Spread the love

कहा, 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों के पांत में होगा उत्तराखंड

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। भाजपा के प्रवक्ता विनोद सुयाल पुष्कर सिंह धामी सरकार के तीन मुख्य कामों को गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग और धामी के प्रयासों से 2025 तक उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों की पांत में शामिल होगा।

भाजपा प्रवक्ता विनोद सुयाल रविवार को लोनिवि निरीक्षण भवन परिसर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने धामी सरकार के प्रथम और मौजूदा कार्यकाल पर फोकस कराते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में राज्य तेजी और हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है।

दिग्गज भाजपा नेता विनोद युयाल ने कहा कि सरकार का फोकस राज्य के विकास में आम जन की भूमिका तय करने पर है। इसका धरातल पर अनुपालन होते दिख रहा है। लोगों का भरोसा सरकार पर और मजबूत हुआ है। बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा, सड़क परिवहन आदि क्षेत्रों में नौ माह में आशातीत कार्य हुए हैं।

कहा कि तीन अहम कार्यों को अंजाम देकर धामी सरकार ने देवभूमि उत्तराखंड के लोगों को दिल जीत लिया है। इसमें सरकारी नौकरियों में राज्य की महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण, धर्मातंरण कानून को राज्य में और कठोर बना दिया गया है। समान नागरिक संहिता की दिशा में राज्य सरकार तेजी से काम कर रही है। इसके अलावा राज्य में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने की दिशा में सरकार काम कर रही है।

ऑल वेदर रोड के माध्यम से देवभूमि के मठ- मंदिर और तमाम पर्यटन स्थलों तक लोग आसानी से पहुंच रहे हैं। इस वर्ष चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड लोग देवभूमि आए। यात्रा से जुड़े तमाम लोगों को इसका सीधा-सीधा लाभ मिला। महिलाओं को आर्थिक तौर पर स्वावलंबी बनाने की दिशा में तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं।

युवाओं की बेहतरी की दिशा में काम हो रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जी-20 पूरे देश में 200 महत्वपूर्ण बैठकें होनी है। जिसमें दो बैठकें तीर्थनगरी ऋषिकेश में होंगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा हर काम जनहित को सामने रखकर करती है।

अंकिता भंडारी मर्डर केस पर कहा कि सरकार इस मामले में पूरी तरह से संवदेनशील है। जांच में जो भी सामने आएगा उसके मुताबिक एक्शन तय है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, सहप्रभारी नलिन भटट, मेयर अनिता ममगाईं, अजीत नेगी, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, महामंत्री जयंत किशोर शर्मा, कपिल गुप्ता, कविता शाह, मनोज ध्यानी आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *