गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गोपेश्वर ने जीती बालिका वर्ग की वॉलीबाल प्रतियोगिता
फाइनल मुकाबले में पीजी कॉलेज कोटद्वार को दी शिकस्त
तीर्थ चेतना न्यूज
गोपेश्वर। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की बालिका वर्ग की अंतर महाविद्यालय वॉलीबाल प्रतियोगिता गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोपेश्वर ने जीती। प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग की कुल 16 टीम शिरकत कर रही हैं।
गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोपेश्वर की मेजबानी में शुरू हुई श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बालक और बाहलिका वर्ग की 16 टीम शिरकत कर रही है। रविवार को कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. मनोज कुमार उनियाल और विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव एवं पर्यवेक्षक डॉ पुष्कर गौड़ ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
दोनों अधिकारियों ने विभिन्न कॉलेजों से आए प्रतिभागियों की हौसलाफजाई की। डा. गौड़ ने कहा कि इस बात पर फोकस किया गया है कि विश्वविद्यालय की टीम हर स्पर्द्धा में नॉर्थ जोन में शिरकत करे। इसके लिए अंतरमहाविद्यालय प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं।
बहरहाल, बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला मेजबान गोपेश्वर और गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कोटद्वार के बीच खेला गया। गोपेश्वर ने कोटद्वार को दो-शून्य से शिकस्त दी। बालक वर्ग का फाइनल सोमवार को खेला जाएगा। महाविद्यालय के खेल अधिकारी एवं प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी डॉ ललित तिवारी ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि वॉलीबॉल की महिला वर्ग में 5 टीमें एवं पुरुष वर्ग में 11 टीमें उत्तराखंड से प्रतिभाग कर रही हैं।
इस अवसर पर जिला वॉलीबॉल संघ अध्यक्ष अशोक रावत, सचिव हेम पुजारी, रेफरी गोपाल सिंह बिष्ट, कमल सिंह चौहान, रमेश पंखोली, डॉ मनीष डंगवाल, डॉ बीपी देवली, डॉ एसएस रावत, डॉ रंजू बिष्ट, डॉ संध्या गैरोला, डॉ भावना मेहरा, डॉ अनीता, डॉ प्रियंका उनियाल, डॉ पूनम टाकुली आदि उपस्थित थे।