भाजपा के संगठनात्मक जिले ऋषिकेश के कार्यालय का उदघाटन

भाजपा के संगठनात्मक जिले ऋषिकेश के कार्यालय का उदघाटन
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। भाजपा के संगठनात्मक जिले ऋषिकेश के जिला कार्यालय अस्तित्व मंे आ गया। महामंत्री संगठन अजय ने ऑनलाइन और क्षेत्रीय सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने रिबन काटकर पार्टी के जिला कार्यालय का उदघाटन किया।

भाजपा के संगठनात्मक जिले ऋषिकेश के गठन के करीब दशक भर बाद जिला कार्यालय खोला गया है। शनिवार को जिला कार्यालय का उद्घाटन भाजपा संगठन मंत्री अजेयके द्वारा ऑनलाइन और डॉ रमेश पोखरियाल निशंक सांसद हरिद्वार के द्वारा रिबन काटकर गया।

इस मौके पर सांसद डॉ निशंक ने कहा कि भाजपा का जिला कार्यालय खुलने से अब जनता को पदाधिकारियों से मिलने के लिए और अपनी समस्याओं को रखने के लिए एक निश्चित स्थान मिल गया है। जिसकी काफी समय से आवश्यकता थी। और उन्हें पूरी उम्मीद है कि भाजपा का प्रत्येक पदाधिकारी जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा जी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और जनता की समस्याओं का निराकरण करेंगे।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा जी को भाजपा के जिला कार्यालय के उद्घाटन के अवसर शुभकामनाएं दी गई और कहा गया कि यह जिला कार्यालय भाजपा और भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए एक सेतु का कार्य करेगा ।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि भाजपा का यह कार्यालय किसी व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का कार्यालय है प्रत्येक कार्यकर्ता यहां पर आकर अपनी समस्याएं दर्ज करा सकता है जिनका निराकरण करना उनकी प्राथमिकता होगी और भविष्य में भाजपा की सभी गतिविधियों का केंद्र भाजपा जिला कार्यालय रहेगा ।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती अनीता ममंगाई ने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जिला कार्यालय के उद्घाटन की शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर ,सह प्रभारी नलिन भट्ट, जिला महामंत्री दीपक धमीजा ,जिला महामंत्री राजेंद्र तडीयाल, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, जिला उपाध्यक्ष और प्रभारी भाजपा युवा मोर्चा प्रतीक कालिया, उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, कार्यालय प्रभारी देवदत्त शर्मा राजू, सरदार सतीश सिंह जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा ,जयंत शर्मा जग्गी सोशल मीडिया प्रभारी, ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार,वीरभद्र मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ,श्यामपुर मंडल अध्यक्ष दिनेश पयाल ,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कविता शाह, ,मंडल महामंत्री ऋषिकेश नितिन सक्सेना ,पवन शर्मा ,महामंत्री वीरभद्र गौरव कैंथोला, प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ,वरिष्ठ भाजपा नेता संजय शास्त्री, जितेंद्र अग्रवाल ,इंद्र कुमार गोदवानी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बृजेश शर्मा, संजय शास्त्री , भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष जगावर सिंह ,मण्डल मीडिया प्रभारी रंजन अंथवाल, उषा जोशी, माया घाले, पार्षद शिव कुमार गौतम पार्षद राजेश दिवाकर पार्षद सोनू दिवाकर आदि उपस्थित थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *