विज्ञान ड्रामा में जीआईसी उत्तरकाशी प्रथम

विज्ञान ड्रामा में जीआईसी उत्तरकाशी प्रथम
Spread the love

भटवाड़ी ब्लॉक का विज्ञान महोत्सव संपन्न

तीर्थ चेतना न्यूज

उत्तरकाशी। भटवाड़ी ब्लॉक का विज्ञान महोत्सव संपन्न हो गया। इसके तहत आयोजित विज्ञान ड्रामा में राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज में आयोजित विज्ञान महोत्सव में भटवाड़ी ब्लॉक के इंटर कालेज और हाई स्कूल के छात्र/छात्राओं ने शिरकत की। महोत्सव में विज्ञान प्रदशनी , विज्ञान मेला, विज्ञान ड्रामा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नरेश शर्मा छात्रों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाकर जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया तथा उपस्थित विज्ञान के मार्गदर्शक शिक्षकों को विद्यालय में छात्रों में वैज्ञानिक सोच हेतु प्रेरित किया।

महोत्सव में विकासखंड शिक्षा अधिकारी भटवाड़ी ए के सिंह, प्रधानाचार्य कीर्ति इंटर कॉलेज बी एस राणा, प्रधानाचार्या बालिका इंटर कॉलेज सीमा दत्ता ने भी उपस्थित छात्र छात्राओं एवं विज्ञान के शिक्षक शिक्षिकाओं का मार्गदर्शन कर सम्बोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन विज्ञान समन्वयक लोकेन्द्र ने किया। विज्ञान प्रदर्शनी सीनियर वर्ग में उपविषय सूचना एवं प्रोद्योगिकी में कीर्ति इंटर कॉलेज के अंशुमान रावत एवं हरीश क्रमशः प्रथम द्वितीय रहें, कु तमन्ना नर कन्या हाईस्कूल ज्ञानसू ने तृतीया स्थान प्राप्त किया।

उपविषय पर्यावरण अनुकूल सामग्री में निर्मला,सुहानी, विपिना, प्रथम,द्वितीय,तृतीया रहें. उपविषय स्वास्थ्य एवं स्वछता में अक्षिता, मंजू, स्मिता, उपविषय परिवहन एवं संचार में सुजल, रोहित, उपविषय पर्यावरण सम्बन्धी चिंताए में दीक्षा, आनन्द मिश्रा, भागेश्वरी, उपविषय नवाचार में जयराज नेगी, सुशील, उपविषय गणित में सुष्मिता, नेहा क्रमशः स्थान प्राप्त किया।

निर्णायक मण्डल के रूप में अनीता रावत, अभेषेक रतूड़ी, कृष्णानंद भट्ट रहें. विज्ञान प्रदशनी जूनियर में उपविषय आई टी में दीप्ती रावत, उपविषय पर्यावरणमें अनीश भंडारी, सना परवीन, उपविषय स्वास्त्य में लव उनियाल, सूरज, देविका, उपविषय गणित में शादान ने स्थान प्राप्त किया. निर्णायक मण्डल में देवेश सेमवाल, हरीश बलूनी, मीना आर्य रही. विज्ञान मेला व्यक्तिगत प्रोजेक्ट में मनीष भंडारी, हरिओम, आयुषी चौहान एवं टीम प्रोजेक्ट में अमन एवं सचिन, कोमल रावत एवं संध्या रजवार, अंजलि एवं जहानवी ने प्रथम,द्वितीय,तृतीया स्थान प्राप्त किया. निर्णायक मण्डल में सीमा व्यास, सूचि मिंया, प्रियंका चौहान रहीं विज्ञान ड्रामा में राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी, और राजकीय इंटर कॉलेज मनेरी, जीजीआईसी की टीम क्रमशःप्रथम,द्वितीय,तृतीया स्थान पर रहीं।

निर्णायक में बिनीता बिष्ट, ज्योति नौटियाल, रश्मि बधानी रहीं। विज्ञान समन्वयक लोकेन्द्र परमार ने बताया की ब्लॉक से प्रथम,द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी नवंबर में जनपदीय विज्ञान महोत्सव में अपने गाइड टीचर के साथ प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में राजकीय कीर्ति इइंटर कॉलेज उत्तरकाशी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उत्तरकाशी, राजकीय इंटर कॉलेज जोशियाड़ा, मनेरी, गंगोरी, सौरा, साल्ड, गोरसाली, नेताला तथा राजकीय हाईस्कूल भटवाड़ी, पाटा, ज्ञानसू, अठाली उत्तरोँ के छात्र छात्राओं एवं विज्ञान के अध्यापकों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में मार्गदर्शक शिक्षक जगत सिंह चौहान, सतेंद्र नौटियाल, प्रियंका भंडारी, संध्या नेगी, राकेश नौटियाल, उमारमन सेमवाल, अतोल सिंह महर, ओ पी बडोनी, उपेंद्र भंडारी, मंजू नौटियाल, के एन शर्मा ने भी सहयोग किया।

Tirth Chetna

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *