डा. रूचि बडोनी सेमवाल विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में

डा. रूचि बडोनी सेमवाल विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में
Spread the love

डाकपत्थर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डाकपत्थर में रसायन विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डा. रूचि बडोनी सेमवाल को प्रतिष्ठित स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में जारी की गयी विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों की सूची में स्थान मिला है।

गुणवत्ता परख शोध सर्वे की सूची का प्रकाशन एल्सवियर द्वारा किया गया है । उक्त सूची में इस वर्ष राज्य सरकार के अधीन संस्थानो में कुमाऊं विश्वविद्यालय से 01, दून विश्वविद्यालय से 01, आयुर्वेद विश्वविद्यालय से 01, जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय से 03, राजकीय महाविद्यालयों से 01 एवम् जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज पौड़ी से 02 वैज्ञानिकों को स्थान मिला है।

इसके अलावा उत्तराखंड के आइआइटी रूड़की से 61, आइआइपी देहरादून से 07, गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर से 02, वाडिया इंस्टिट्यूट से 02, एनआइटी श्रीनगर से 01, जी बी पंत हिमालयन पर्यावरण संस्थान से 01, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से 01, पैट्रोलियम विश्वविद्यालय से 03, उत्तरांचल विश्वविद्यालय से 01 पतंजलि योगपीठ से 01, डीआइटी से 01 एवम् ग्राफिक ईरा से 05 वैज्ञानिकों को स्थान मिला है ।
डॉ रुचि सेमवाल की प्राथमिक शिक्षा अगस्तमुनि (चमोली), माध्यमिक एवम् उच्च शिक्षा श्रीनगर गढ़वाल से हुई है । गढ़वाल विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने के उपरांत उनके द्वारा पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ एव श्वाने विश्वविद्यालय प्रिटोरिया, यू के, से पोस्ट डॉक्टरेट शोध कार्य किया गया । उनके द्वारा हिमालय के कई औषधीय पौधों पर शोध किया गया है एवम् उनके 100 से अधिक शोधपत्र कई अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। इसके अलावा उनके द्वारा 05 पुस्तक एवम् 2 पेटेंट का भी प्रकाशन किया जा चुका है । वैज्ञानिकों द्वारा आज तक उनके शोधपत्रों को 2500 से अधिक बार साइट किया जा चुका है एवम् उनका एच इंडेक्स 22 है ।

कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. जी आर सेमवाल द्वारा डॉ रुचि बडोनी को शुभकामनाएं दी गई। एवं समस्त छात्र छात्राओं को इस प्रकार की उपलब्धियों से प्रेरणा लेने के लिए भी संदेश दिया। महाविद्यालय परिवार को इनके ऊपर गर्व है एवं उनके द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट शोध कार्यों से आज के युवा वैज्ञानिकों विशेष रूप से महिला वैज्ञानिकों को प्रेरणा मिलेगी, ऐसी कामना भी है। डाकपत्थर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों ने डॉ रुचि बडोनी सेमवाल की इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *