गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में सतत विकास एवं स्वच्छता पर कार्यशाला

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में सतत विकास एवं स्वच्छता पर कार्यशाला
Spread the love

उत्तरकाशी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी में पर्यावरण समिति, प्लास्टिक उन्मूलन समिति , कूड़ा निस्तारण एवं प्रबंधन समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

शनिवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, उच्च शिक्षा, भारत सरकार के नामित नोडल अधिकारी डॉ ए के तिवारी (प्राचार्य पी जी कॉलेज पुरोला) ने उत्तरकाशी के उच्च शिक्षण संस्थानों में सतत विकास, स्वच्छता सर्वेक्षण एवं योजना क्रियान्वयन हेतु उत्तरकाशी पी जी कॉलेज में पावर पॉइंट प्रेज़न्टैशन के माध्यम से छात्रों एवं प्राध्यापकों को संबोधित किया।

कार्यक्रम के तहत डॉ तिवारी ने कॉलेज में स्वच्छता, स्वास्थ्य, कूड़ा प्रबंधन, सोलर ऊर्जा, हरियाली संरक्षण आदि विषयों पर महाविद्यालय की वर्तमान एवं भावी कार्ययोजना पर चर्चा की। साथ ही कॉलेज को इन सभी बिंदुओं पर रैंकिंग के बारे में भी अवगत कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा विभिन्न समितियों का विधिवत गठन भी किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल प्रो सविता गैरोला ने की। उन्होंने डॉ तिवारी का कार्यशाला में स्वागत एवं धन्यवाद किया। प्रो गैरोला ने बताया कि उत्तरकाशी कॉलेज पहले से ही इन गतिविधियों में अग्रणी रहा है तथा महाविद्यालय आगे भी ऐसे कार्य करता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन पर्यावरण समिति के संयोजक डॉ रमेश सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ डी डी पैनुली, डॉ रुचि, डॉ विनोद, डॉ एम पी एस राणा आदि ने अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में डॉ नंदी गड़िया, डॉ दिवाकर बौद्ध, डॉ एम पी एस परमार, डॉ विनीता कोहली, डॉ कमाल बिष्ट, डॉ बचन लाल, डॉ वीर राघव खनडुरी, डॉ जय लक्ष्मी रावत, डॉ रुचि, डॉ ऋचा, डॉ विपिन, डॉ अनामिका, डॉ पवन, डॉ पवेन्द्र, डॉ अंजना आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यशाला के बाद डॉ तिवारी ने महाविद्यालय की स्वच्छता, जल प्रबंधन, हरियाली प्रबंधन का निरीक्षण भी किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *