गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में अभिविन्यास कार्यक्रम
देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें नई शिक्षा नीति 2020, कॉलेज, अनुशासन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
शनिवार को कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. डीएस मेहरा ने अभिविन्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं को स्वागत करते हुए कहा कि उनके सर्वांगीण विकास के लिए कॉलेज पूरी तरह से तैयार है। साथ ही छात्र अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया।
कार्यक्रम के संयोजक प्रो. कुलदीप रावत जी ने नई शिक्षा निति विद्यमान उपयोगिता से छात्रों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास बौद्धिक एवं तकनीकी विकास कैसे हो इसके लिए नई शिक्षा नीति 2020 की उपयोगिता वर्तमान में आवश्यक है।
डा. रोहित नेगी ने नई शिक्षा नीति के विभिन्न अवयवों पर प्रकाश डाला। बताया कि पूर्व की शिक्षा नीति से एनईपी 2020 कैसे और किस तरह से भिन्न है। इसके धरातल पर उतरने पर क्या-क्या बेहतर परिणाम आएंगे।
प्रो. रावत ने प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्रों को नई शिक्षा नीति की प्रणाली के विषय में समझाया। डॉ पायल अरोड़ा ने बताया कि नई शिक्षा नीति छात्र छात्राओं के कौशल विकास एवं कम्युनिकेशन डेवलपमेंट की अपार संभावनाओं के लिए है, जिससे छात्र-छात्राएं आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।डॉ. प्रदीप पेटवाल ने संस्कृत में आयुर्वेद ,ज्योतिष आदि में रोजगार के अवसरों पर अपने-अपने बात कही। डॉ. कपिल सेमवाल ने कहा कि हिंदी भाषा में रोजगार के अवसर है इसलिए शिक्षा नीति में हिंदी भाषा को स्किल डेवलपमेंट विषयों में पढ़ा जा सकता है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. कामना लोहनी द्वारा किया। कार्यक्रम में डॉ. डीपी पांडे, डॉ मुक्ता डंगवाल,ड रेनू गौतम, डॉ0 पंकज बहुगुणा, डॉ. सुनैना रावत ,डॉ. भालचन्द्र नेगी, डॉ. मंजू भंडारी डॉ. हेमलता खाती, डॉ. प्रतिभा बलूनी, डा. माधुरी कोहली,डॉ. प्रत्युषा ठाकुर, डॉ.,विनीता सुंद्रियाल,श्रीमती अर्चना ,मोहिनी, प्रताप, पंकज आदि उपस्थित रहे।