सरकारी डिग्री कॉलेजों के 1 लाख छात्र-छात्राओं को मिलेंगे मुफ्त टेबलेट, मुख्यमंत्री बोले डिजिटल एडुकेशन की ओर अग्रसर उच्च शिक्षा

सरकारी डिग्री कॉलेजों के 1 लाख छात्र-छात्राओं को मिलेंगे मुफ्त टेबलेट, मुख्यमंत्री बोले डिजिटल एडुकेशन की ओर अग्रसर उच्च शिक्षा
Spread the love

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विधानसभा के पटल पर राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत लगभग 01 लाख छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से टेबलेट देने की ऐतिहासिक घोषणा की। जिस हेतु रुपये 100 करोड़ की धनराशि आवंटित की जाएगी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए इस फैसले को उच्च शिक्षा के लिए ऐतिहासिक बताया।

विधानसभा के मानसून सत्र में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन के पटल पर राजकीय महाविद्यालयों में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे करीब एक लाख छात्र-छात्रों को निःशुल्क टैबलेट देने की घोषणा की। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मुख्यमंत्री की इस घोषणा को उच्च शिक्षा के लिए ऐतिहासिक बताया। डॉ रावत ने कहा कि यह घोषणा उच्च शिक्षा के डिजिटाइजेशन में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के डिजिटाइजेशन के लिए सरकार द्वारा राजकीय महाविद्यालयों में 4जी कनेक्टिविटी उपलब्ध करा चुकी है जबकि महाविद्यालयों में वाई-फाई सुबिधा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया गतिमान है, इसके साथ ही अब छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे, जो की उच्च शिक्षा के डिजिटाइजेशन की ओर बढ़ने में सहायक सिद्ध होगा।

Amit Amoli

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *