प्रोफेशनल कॉलेज पैठाणी में नवीकरणीय ऊर्जा प्रशिक्षण एवं सहायता केंद्र का शुभारंभ
पौड़ी। गवर्नमेंट प्रोफेशनल कॉलेज, बनास (पैठाणी) में मुख्यमंत्री नवाचार योजना के अंतर्गत स्थापित “नवीकरणीय ऊर्जा प्रशिक्षण एवं सहायता केंद्र” का शुभारंभ हो गया।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राठ कॉलेज के पिं्रसिपल डॉ जितेंद्र सिंह नेगी, प्राचार्य राठ महाविद्यालय पैठाणी और गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पाबौ के प्रिंसिपल प्रो. आरके उभान ने संयुक्त रूप से इसका उदघाटन किया। अतिथियों ने केंद्र के मुख्य उद्देश्य एवं कार्य योजना के प्रचार एवं प्रसार हेतु एक हस्त पुस्तिका “ अक्षय उर्जा जनजागरूकता एवं जानकारी” का विमोचन भी किया।
इस मौके पर डॉ0 जितेंद्र सिंह नेगी जी द्वारा स्थानीय भौगोलिक परिपेक्ष में अक्षय ऊर्जा की महत्ता की विस्तृत जानकारी साझा की गई प् प्राचार्य प्रो0 आर0 के0 उभान सर ने स्थानीय क्षेत्र में स्वरोजगार के नए आयामों के शोध में महाविद्यालय की भूमिका का स्पष्ट एवं व्यावहारिक खाका प्रस्तुत किया।
डॉ हर्ष नेगी एवं डॉ वैभव द्वारा सौर ऊर्जा व्यवसाय में आर्थिक दृष्टिकोण की समीक्षा की। स्थानीय वरिष्ठ नागरिक आनंद सिंह रावत जी द्वारा पैठाणी में स्वरोजगार की नवीन संभावनाओं से अवगत कराया गया। अंत में इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. आलोक सिंह कंडारी द्वारा स्थापित केंद्र के उद्देश्य एवं कार्य योजना का रुपरेखा प्रस्तुत की और आम जनमानस से आगामी प्रस्तावित कार्यशाला में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
मंच संचालन महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. सुधीर कोठियाल एवं गौरव जोशी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में डॉ मुकेश शाह, स्थानीय गणमान्य श्री प्रदीप बर्तवाल ग्राम प्रधान बनास, श्रीमती सुनीता भंडारी अध्यक्ष महिला मंगल दल पैठाणी, के साथ-साथ अन्य ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।